सीधी पेशाब कांड के बाद एक और वीडियो वायरल, यूपी के सोनभद्र में बिजली अधिकारी ने दलित युवक को पैर चाटने के लिए किया मजबूर, वीडियो वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 9, 2023 10:05 IST2023-07-09T09:29:27+5:302023-07-09T10:05:19+5:30

वायरल हो रहे वीडियो में यूपी के सोनभद्र में बिजली विभाग के तेजबली सिंह नामक एक व्यक्ति को कथित तौर पर एक दलित युवक को अपने पैर चाटने और उठक-बैठक करने के लिए मजबूर करते देखा जा सकता है।

electricity Official Forces Dalit Youth To Lick Feet, Do Sit-Ups In UP's Sonbhadra | सीधी पेशाब कांड के बाद एक और वीडियो वायरल, यूपी के सोनभद्र में बिजली अधिकारी ने दलित युवक को पैर चाटने के लिए किया मजबूर, वीडियो वायरल

सीधी पेशाब कांड के बाद एक और वीडियो वायरल, यूपी के सोनभद्र में बिजली अधिकारी ने दलित युवक को पैर चाटने के लिए किया मजबूर, वीडियो वायरल

सोनभद्र: मध्य प्रदेश के सीधी में दलित युवक पर पेशाब करने की घटना के बाद देश भर में इसे लेकर नाराजगी जताई गई। इस बीच सोशल मीडिया पर एक और परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें यूपी के सोनभद्र में राज्य के बिजली विभाग के तेजबली सिंह नामक एक व्यक्ति को कथित तौर पर एक दलित युवक को अपने पैर चाटने और उठक-बैठक करने के लिए मजबूर करते देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना 6 जुलाई की है।

ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में सफेद शर्ट पहना एक युवक तेजबली सिंह के पैर चाटते नजर आ रहा है और इसके तुरंत बाद वह उसे सजा के तौर पर पांच उठक-बैठक करने के लिए कहता है। आरोपी शख्स को 'उसके' 2200 रुपये के बारे में पूछते हुए भी वीडियो में सुना जा सकता है। इसके बाद पीड़ित हाथ जोड़कर सिंह को पैसे से जुड़ी कोई बात बताते नजर आता है।

रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले सीधी में पेशाब करने की घटना के एक वायरल वीडियो में आरोपी प्रवेश शुक्ला (30) को पीड़ित दशमत रावत के चेहरे पर पेशाब करते देखा गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद, सीएम शिवराज चौहान ने मामले का संज्ञान लिया था और आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने सहित सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।

आरोपी शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर एनएसए के तहत मामला दर्ज किया गया। सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर आरोपी को सेंट्रल जेल रीवा भेज दिया गया है।

Web Title: electricity Official Forces Dalit Youth To Lick Feet, Do Sit-Ups In UP's Sonbhadra

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे