सीएम योगी सावन में तीसरी बार बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन, काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में टेका माथा

By अनिल शर्मा | Updated: August 18, 2023 07:32 IST2023-08-18T07:23:39+5:302023-08-18T07:32:13+5:30

शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंटरनेशनल रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में यूथ 20 समिट के उद्घाटन में शामिल होंगे।

CM Yogi visited Baba Vishwanath for the third time in Sawan bowed his head at Kotwal Kaal Bhairav temple in Kashi | सीएम योगी सावन में तीसरी बार बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन, काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में टेका माथा

फोटोः ANI

Highlightsसीएम गुरुवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी पहुंचे थे

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। सीएम योगी ने काशी के कोतवाल काल भैरव मंदिर में माथा टेका। बाद में वह काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने परंपरा और विधि-विधान के साथ बाबा विश्वनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावण मास में तीसरी बार बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। इससे पहले उन्होंने सावन के पहले दिन और तीसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन किये थे।

काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सावन के महीने में मंदिर में आने वाले भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को आगंतुकों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि सीएम गुरुवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी पहुंचे थे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंटरनेशनल रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में यूथ 20 समिट के उद्घाटन में शामिल होंगे।

Web Title: CM Yogi visited Baba Vishwanath for the third time in Sawan bowed his head at Kotwal Kaal Bhairav temple in Kashi

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे