उत्तरप्रदेश में 25 जनवरी को बंद रहेंगे सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल, योगी सरकार ने लिया फैसला, जानें कारण

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 24, 2024 05:40 PM2024-01-24T17:40:00+5:302024-01-24T17:41:20+5:30

यह फैसला 25 जनवरी 2024 को मुहम्मद हजरत अली की जयंती के उपलक्ष्य में लिया गया है। शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों को जारी नोटिस में कहा गया है कि 25 जनवरी को राज्य के सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे।

All government and private schools will remain closed in Uttar Pradesh on January 25 | उत्तरप्रदेश में 25 जनवरी को बंद रहेंगे सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल, योगी सरकार ने लिया फैसला, जानें कारण

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsउत्तरप्रदेश में 25 जनवरी को बंद रहेंगे सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल फैसला 25 जनवरी 2024 को मुहम्मद हजरत अली की जयंती के उपलक्ष्य में लिया गयाआदेश के मुताबिक प्री नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक अहम फैसले में आदेश दिया है कि 25 जनवरी को पूरे राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा। सरकार ने इसके लिए नोटिस जारी किया है। आदेश के मुताबिक  प्री नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।

यह फैसला 25 जनवरी 2024 को मुहम्मद हजरत अली की जयंती के उपलक्ष्य में लिया गया है। शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों को जारी नोटिस में कहा गया है कि 25 जनवरी को राज्य के सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अगले दिन यानी कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस भी है इसलिए सभी विद्यालयों में धूमधाम से गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम मनाया जाएगा। 

बता दें यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसे देखते हुए राज्य के कई जिलों में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल पहले से ही बंद हैं। खनऊ में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल 27 जनवरी तक और आगरा में 24 जनवरी तक पहले से ही बंद थे।

Web Title: All government and private schools will remain closed in Uttar Pradesh on January 25

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे