"राशन का थैला इनके मुंह पर मारना, 12,000 के बदले 2.5 लाख का चूना तुम गुजरात में लगाना", आकाश आनंद ने BJP पर किया तीखा हमला

By आकाश चौरसिया | Published: April 13, 2024 03:48 PM2024-04-13T15:48:47+5:302024-04-13T16:02:22+5:30

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने भाजपा को घेरते हुए कई सवाल किए। यही नहीं रुके उन्होंने लोगों से अपील की अगर ये लोग चुनाव के समय आपके पास आएं, तो इनके मुंह पर राशन वाला थैला मारना।

Akash Anand made a scathing attack on BJP if they comes during elections hit him with a ration bag | "राशन का थैला इनके मुंह पर मारना, 12,000 के बदले 2.5 लाख का चूना तुम गुजरात में लगाना", आकाश आनंद ने BJP पर किया तीखा हमला

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsबसपा सुप्रीमो के भतीजे आकाश आनंद ने भाजपा पर साधा निशाना इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब और नहीं चलेगा नाटक आकाश ने कहा, गुजरात मॉडल उन्हें समझ नहीं आता

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए शब्दों से प्रहार किया। उन्होंने सभा में भाजपा सरकार की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन्हें 50 रुपए का पेट्रोल और 400 रुपए का गैस सिलेंडर बुहत महंगा लगता था। जबकि, आज पेट्रोल  100 रुपए के पार है और 1100 रुपए का गैस सिलेंडर इन्हें महंगा नहीं लग रहा।

इसके साथ ही बिना नाम लिए पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि 12,000 के बदले 2.5 लाख का चुना तुम गुजरात में लगाना, यूपी की जनता अपना हक मांगती है। मुख्यमंत्री योगी से सवाल कर पूछो कि इसकी गारंटी ले सकते हैं क्या कि वो हमारी बेटियों को सुरक्षा दे सकें? उन्होंने आगे कहा, "चौड़ में बोलते हैं कि प्रदेश में बच्चा-बच्चा सुरक्षित है, तुमने भूखा मार दिया और वो सुरक्षित कहां बचा"।

आकाश आगे कहते हैं कि भाजपा वाले आपके बीच आए ये लोग, तो जो ये लोग राशन का थैला थमाते है न, वो इनके मुंह पर मारकर फेंक देना। अग्निवीर योजना के तहत तुमने हमारे युवाओं के साथ मजाक करने का काम किया, रोजगार के लिए आपको 10 साल सत्ता में रखा गया, लेकिन आपने क्या किया और इनसे बड़ा देशद्रोही कोई नहीं। 

Web Title: Akash Anand made a scathing attack on BJP if they comes during elections hit him with a ration bag

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे