शहर की भीड़ से दूर कनाताल तक करें रोड ट्रिप, मन को मिलेगा सुकून

By मेघना वर्मा | Updated: May 26, 2018 15:15 IST2018-05-26T15:15:18+5:302018-05-26T15:15:18+5:30

ट्रेकिंग के बाद आप कनाताल में कैंपिंग का मजा भी ले सकते हैं। नेचर के बीज में खुले आसमान के नीचे सोना आपको मन की शांति दिलाएगा।

tourist palace in kanatal uttarakhand in hindi | शहर की भीड़ से दूर कनाताल तक करें रोड ट्रिप, मन को मिलेगा सुकून

शहर की भीड़ से दूर कनाताल तक करें रोड ट्रिप, मन को मिलेगा सुकून

अक्सर आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि आप घर और ऑफिस के काम में फंसे रहकर कहीं घूमने जाने की प्लानिंग नहीं कर पाये होंगे। कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो घूमना जाना चाहते हैं पर पैसों की कमी की वजह से  घूम नहीं पाते। अगर आप भी ऐसी किसी दुविधा में फंसे हैं तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको ऐसी ही रोमांचित जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसपर जाकर आप अपने सफर को यादगार बना सकते हैं। अगर आपको भी किन्हीं कारणों से घूमने का समय नहीं मिल रहा है तो आप किसी छोटी सी जगह का रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

देश की राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड की सैर कर रहे हैं तो आप कनाताल की सैर कर सकते हैं। साथ ही यहां के सफर तक जाते हुए आप कुछ तरीकों को फॉलों करके अपने सफर को मजेदार बना सकते हैं। खास बात ये है कि इस सफर में आपको  ना ज्यादा दिन की जरूरत होगी और ना ही आपके ज्यादा पैसे खर्च होगें। 

मिलेगा एक शांत वातावरण

दिल्ली से उत्तराखंड के कनाताल जानें पर आपको ना सिर्फ अलग-अलग मौसम का लुत्फ मिलेगा बल्कि आप आपकी आंखों को सुकून दिलाने वाले प्राकृतिक नजारे भी देखने को मिलेगें। एक शांत वातावरण के अलावा यह पर्वतीय गंतव्य खूबसूरत पहाड़ियों, पहाड़ी वनस्पतियों, फलों के बाग और हरे-भरे जंगलों के लिए भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। यहां आप अपने आप को शहर की भीड़-भाड़ से दूर शांति में पाएंगें। 

ये भी पढ़े- इस पहाड़ पर भगवान राम ने काटा था 11 साल लम्बा वनवास, अब है फेमस हिल स्टेशन

ट्रेकिंग का लें आनंद

अपने दोस्तों के साथ कनाताल में रोड ट्रिप पर जा रहे हैं तो आप यहां कैम्पिंग का मजा ले सकते हैं। रोमांचक एडवेंचर गतिविधियों में भी शामिल होते हैं। कनाताल ट्रेकिंग के लिए भी जाना जाता है। आप यहां के कोडाई जंगल में एक लंबी ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं। जंगलों के बीच से होते यहां के ट्रेल्स किसी भी रोमांचिक कर सकते हैं। चंबा के रूट्स से 5-6 किमी के ट्रेल्स वन्य जीवन को समझने और मानसिक थकान उतारने का काम करते हैं।

कैंपिंग का लें मजा

ट्रेकिंग के बाद आप कनाताल में कैंपिंग का मजा भी ले सकते हैं। नेचर के बीज में खुले आसमान के नीचे सोना आपको मन की शांति दिलाएगा। आप चाहें तो अपना टेंट हाऊस और स्वादिष्ट खाना अपने साथ रख सकते हैं। लेकिन अगर चाहें तो किसी ट्रैवेल कंपनी के साथ मिलकर पैकेज ले सकते हैं। इसमें आपको सारी सुविधा मिलेगी। 

बंजी जम्पिंग

आप अपने दोस्तों के साथ कुछ रोमांच करना चाहते हैं तो आप कनाताल में बंजी जम्पिंग भी कर सकते हैं। मनमोहक नजारों के साथ यहां आप हसीन वादियों में अपने दोस्तों के साथ कुछ समय बिता सकते हैं। इसके अलावा और भी बहुत से तरीके के गेम्स को इंज्वॉए कर सकते हैं। 

Web Title: tourist palace in kanatal uttarakhand in hindi

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे