लाइव न्यूज़ :

दुनिया भर में मशहूर हैं ये अजीबो-गरीब झरने, तस्वीरें देख चौक जाएंगे आप

By मेघना वर्मा | Updated: August 7, 2018 11:18 IST

वैसे तो कनाडा में बहुत से खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं मगर यहां का कैमरॉन फॉल्स दुनिया भर में जाना जाता है। जून के महीने में यह झरना सफेद में नहीं, बल्कि गुलाबी रंग में बदल जाता है।

Open in App

झरने का नाम सुनते ही चेहरे पर अलग ही खुशी आ जाती है। प्रकृति का खूबसूरत नजारा, चारों ओर पहाड़ी और पहाड़ों से गिरता पानी। इससे सुकून देने वाला नजारा शायद ही कोई दूसरा मिले। झरनों का सुंदर और शांति वाला माहौल हर किसी को मोह लेता हैं। वैसे तो दुनिया में एक से बढ़कर एक झरने हैं लेकिन आज हम जिन वाटरफॉल्स की बात करने जा रहे हैं वो अजीबो-गरीब झरनों की श्रेणी में आते हैं। कोई अपनी बनावट को लेकर चर्चा में है तो कोई अपने पानी के अलग रंग को लेकर मशहूर हैं। 

 1. हॉस्टल वाटरफॉल, कैलिफोर्निया

कैलिफोर्निया का यह वाटरफॉल लगभग 1560 फीट की ऊंचाई से गिरता है। गर्मियों की तुलना में सर्दी में इस झरने का बहाव तेज हो जाता है। इस झरने की सबसे अजीब बात यह है कि इस पानी का रंग फरवरी माह के आखिरी हफ्तों में बदल जाता है। यह झरना हॉस्टल फाल से जलने वाला झरना बन जाता है, वहीं जैसे ही रात होती है तो इस झरने का पानी लाल हो जाता है, जिसे देखकर लगता है कि शायद झरने में आग लग गई हो। 

 2. कैमरॉन फॉल्स, कनाडा

यह खूबसूरत झरना कनाडा के अल्बर्टा में स्थित है। वैसे तो कनाडा में बहुत से खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं मगर यहां का कैमरॉन फॉल्स दुनिया भर में जाना जाता है। जून के महीने में यह झरना सफेद में नहीं, बल्कि गुलाबी रंग में बदल जाता है। दरअसल, जून में भारी वर्षा होने के कारण इस झरने के पानी में एग्रीलाइट पदार्थ मिल जाता है, जिस वजह से धूप में इस झरने का रंग पिंक चमकने लगता है। 

 3. रूबी वाटरफॉल्स, टेनेसी

यह अमेरिका का सबसे गहरा वाटरफॉल है। हर साल यहां 4 लाख से अधिक टूरिस्ट आते हैं। यह झरना सुरंग की तरह दिखाई देता है, जिसकी लंबाई 145 फीट है। इस वाटफॉल का नाम इसकी खोज करने वाली महिला के नाम पर पड़ा है। बताया जाता है कि इस वाटरफॉल के पानी में मैग्नीशियम की काफी अधिक मात्रा पायी जाती है। 

 4. पामुकक्ले वाटरफॉल, तुर्की

तुर्की भाषा में पामुकक्ले को रुई का महल कहा जाता है। यह झरना तुर्की के साउथ वेस्ट में स्थित है। इस झरने को 1970 में यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट पर जगह दी। इस झरने की लंबाई लगभग 8807 फीट और 1970 फीट चौड़ा हैं। यह झरना काफी अनोखा है क्योंकि इसके ऊपर पत्थर का एक छत नुमा आकार बन जाता हैं, यहीं वजह है कि यह वाटर फॉल टूरिस्टों में काफी लोकप्रिय है। 

5. अंडरवाटर वाटरफॉल, मॉरिशस

मॉरिशस महासागर में बना यह अंडरवाटर वाटरफॉल काफी मशहूर है। सुनकर आपको भी थोड़ा अजीब लगा होगा कि सागर में वाटरफॉल कैसे हो सकता है। दरअसल, यह बालू और गाद की वजह से काफी गहराई में जाता हुआ नजर आता है। 

टॅग्स :ट्रिप आइडियाज
Open in App

संबंधित खबरें

मुसाफ़िरहिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी, सैलानियों की संख्या बढ़ी

मुसाफ़िरघूमने के लिए हो जाओ तैयार, साल 2020 में 14 बार पड़ रहे हैं 3-4 दिन के लंबे वीकेंड, देखें पूरी लिस्ट

मुसाफ़िरबर्फबारी का मजा लेना है तो तुरंत पहुंचे इन 10 फेमस हिल स्टेशनों पर, अभी खर्चा भी होगा कम

मुसाफ़िरआ गया शादी का सीजन, अभी से कर लें प्लानिंग, विदेश में नहीं बल्कि भारत में हैं हनीमून के ये बेस्ट डेस्टिनेशन

मुसाफ़िरबाइकिंग ट्रिप का कर रहे हैं प्लान तो, भारत के इन खतरनाक रास्तों पर जरूर जाएं, डबल हो जाएगा मजा

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते