लाइव न्यूज़ :

भारत के 5 सबसे फनी नाम वाले गांव, सुनते ही छूट जाएगी हंसी

By मेघना वर्मा | Updated: September 5, 2018 12:41 IST

जलंधर से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित काला बकरा नाम का एक ऐसा ही गांव है जिसकी चर्चा हमेशा फनी नाम के गांव में होती है।

Open in App

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ तेजी से सभी स्टेशनों के नाम बदलने में लगे हुए हैं। जहां मुगलसराय अब हो गया है दीन दयाल उपाध्याय नगर तो वहीं इलाहाबाद को भी अब पूरी तरह प्रयाग करने की तैयारी में हैं। कुछ लोग इस फैसले से खुश वहीं कुछ को इससे कोई फर्क पड़ता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। उनके लिए मुगलसराय आज भी मुगलसराय ही है। आज हम देश के कुछ ऐसे ही नगरों या गांवों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नाम बदला जाना शायद सबसे जरूरी है। आप इसे फनी या अजीबो-गरीब नाम की कैटिगरी में रख सकते हैं। आप भी जानिए ऐसे ही शहरों या गांवों के नाम जिसे सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप। 

1. हिमाचल प्रदेश का गांव "पूह"

आपके सामने जब भी कोई पूह या पू शब्द बुलाता है तो दिमाग में सबसे पहला ख्याल करीना कपूर का आता है। कभी खुशी-कभी गम फिल्म से पूह के किरदार में लोगों का दिल जीतने वाली करीना आज भी लोगों को याद है मगर ये पूह, करीना कपूर नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव का नाम है। जी हां ये गांव अपनी खुबसूरती के अलावा यहां के बादाम के लिए भी देश भर में जाना जाता है। 

2. पंजाब का "काला बकरा"

पंजाब अपने जायकों और संस्कृतियों के लिए देश भर में जाना जाता है। पंजाब का एक गांव भी सिर्फ अपने यूनिक नाम के लिए जाना जाता है। जलंधर से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित काला बकरा नाम का एक ऐसा ही गांव है जिसकी चर्चा हमेशा फनी नाम के गांव में होती है। माना जाता है कि एक बार किसी बाबा ने यहां काले रंग के बकरे के साथ भ्रमण किया थी जिसके बाद से इस गांव का नाम काला बकरा रख दिया गया। 

3. उत्तर प्रदेश में सड़कों पर भी भैंसा और गांव में भी भैंसा...

जी हां उत्तर प्रदेश के जौनपुर इलाके की बात करें तो यहां के एक छोटे से गांव का नाम भी भैंसा है। वैसे सरकार अगर इतना ही शहरों के नाम बदलने में लगी है तो इसे ऐसे वाहियात नाम वाले शहर या गांव को बदलना चाहिए। वरना किसी ने अगर पूछा कि भईया घर कहां हैं तो आपको जवाब यही देना पड़ेगा - भैंसा गांव में। 

4. झारखंड में दारू

नहीं खुश मत होइए ये पार्टी के लिए नहीं झारखंड में एक गांव का नाम है दारू। इसे भी सबसे अजीबो-गरीब स्टेशन्स के नाम में गिना जाता है। मई 2017 में यह गांव अपनी किसी घटना के कारण लोगों के सामने आया था जिसके बाद से लोग इस गांव के नाम का भी मजाक बनाने लगे। 

5. उड़ीसा में सिंगापुर रोड़

विदेश घूमने के लिए आपको बाहर विदेश में जाने की जरूरत नहीं है। जी हां उड़ीसा में ही आपको सिंगापुर देखने और घूमने को मिल जाएगा। उड़ीसा की ओर जाते हुए रास्ते में ही सिंगापुर रोड़ नाम का ये गांव आपको दिखाई देगा। हलांकि यहां आपको सिंगापुर जैसी कोई चीज नहीं मिलेगी। 

टॅग्स :ट्रिप आइडियाज
Open in App

संबंधित खबरें

मुसाफ़िरहिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी, सैलानियों की संख्या बढ़ी

मुसाफ़िरघूमने के लिए हो जाओ तैयार, साल 2020 में 14 बार पड़ रहे हैं 3-4 दिन के लंबे वीकेंड, देखें पूरी लिस्ट

मुसाफ़िरबर्फबारी का मजा लेना है तो तुरंत पहुंचे इन 10 फेमस हिल स्टेशनों पर, अभी खर्चा भी होगा कम

मुसाफ़िरआ गया शादी का सीजन, अभी से कर लें प्लानिंग, विदेश में नहीं बल्कि भारत में हैं हनीमून के ये बेस्ट डेस्टिनेशन

मुसाफ़िरबाइकिंग ट्रिप का कर रहे हैं प्लान तो, भारत के इन खतरनाक रास्तों पर जरूर जाएं, डबल हो जाएगा मजा

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते