Sawan 2019: IRCTC करा रहा शिव धामों की यात्रा, कीमत 15 हजार रूपये से कम, जल्द करें बुकिंग

By गुलनीत कौर | Published: July 22, 2019 04:26 PM2019-07-22T16:26:55+5:302019-07-22T16:26:55+5:30

इस ट्रेवल पैकेज में उत्तराखंड के शिव धामों की सैर कराई जाएगी। यह 6 रात, 7 दिनों का पैकेज है।

IRCTC Tour Packages India 2019: Shiv Dham Uttarakhand tour package by Indian Railways, know per person fare, train number, package facilities | Sawan 2019: IRCTC करा रहा शिव धामों की यात्रा, कीमत 15 हजार रूपये से कम, जल्द करें बुकिंग

Sawan 2019: IRCTC करा रहा शिव धामों की यात्रा, कीमत 15 हजार रूपये से कम, जल्द करें बुकिंग

हिन्दू धर्म में भगवान शिव का प्रिय महीना सावन चल रहा है। 17 जुलाई से आरम्भ हुआ यह महीना 15 अगस्त की पूर्णिमा के साथ समाप्त होगा। सावन में भगवान शिव के नाम का जाप करना, व्रत करना और गंगाजल से उनका अभिषेक करने का भी महत्व है। इसके अलावा इस दौरान लोग प्रसिद्ध शिव धामों में जाकर भोले की कृपा प्राप्त करते हैं। तो अगर आप भी इस साव भगवान शिव का आशीर्वाद चाहते हैं तो IRCTC के शिव धाम यात्रा वाले पैकेज को लेकर निकल जाएं शिव धामों की यात्रा पर।

IRCTC का उत्तराखंड शिव धाम उत्तराखंड पैकेज

IRCTC द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे इस ट्रेवल पैकेज में उत्तराखंड के शिव धामों की सैर कराई जाएगी। यह 6 रात, 7 दिनों का पैकेज है। इस पैकेज में IRCTC ट्रेन यात्रा से शिव धाम यात्रा सफर कराएगा। ट्रेन हैदराबाद के सिकंदराबाद से चलकर दिल्ली, हरिद्वार, ऋषिकेश, रूद्रप्रयाग, चोपटा, टुंगनाथ तक जाएगी। इस पैकेज में स्लीपर और एसी दोनों तरह की ट्रेन टिकट उपलब्ध है। इस हिसाब से IRCTC ने अलग-अलग किराया बनाया है।

हैदराबाद से दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश

- पहले दिन ट्रेन नंबर 12723 'एपी एक्सप्रेस तो न्यू दिल्ली', हैदराबाद के सिकंदराबाद से तड़के 6:50 पर चलेगी। दिल्ली पहुँचने में पूरे दिन और पूरी रात का सफर होगा

- दूसरे दिन ट्रेन सुबह 9:05 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आएगी। यहां से एसी बसों से यात्रियों को होटल तक ले जाया जाएगा। होटल जाकर फ्रेश होने के बाद तुरंत हरिद्वार के लिए रवाना किया जाएगा

- कुछ घंटे के सफर के बाद हरिद्वार पहुंच कर होटल में चेक-इन करके शाम को गंगा आरती दिखाई जाएगी। आरती के बाद रात होटल में बीतेगी

- सुबह होने पर हरिद्वार में कुछ मंदिरों (चंदा देवी, मनसा देवी) के दर्शन और फिर रुद्रप्रयाग के लिए यात्रियों को रवाना किया जाएगा

- रुद्रप्रयाग में होटल में ठहरने का इंतजाम होगा। रात बिताने केबाद अगले दिन रुद्रप्रयाग, चोपटा, टुंगनाथ घुमाया जाएगा। शाम को फिर से होटल में वापसी होगी

- अगली सुबह रुद्रप्रयाग के होटल से निकलकर ऋषिकेश ले जाया जाएगा। यहां राम झूला, लक्ष्मण झूला, परमनाथ निकेतन आदि जगहों की सैर कराई जाएगी। इसके बाद ऋषिकेश के होटल से निकलकर वापस हरिद्वार लाया जाएगा

- रात हरिद्वार रुकने के बाद सुबह ब्रेकफास्ट करते ही दिल्ली के लिए बसें रवाना होंगी। दिल्ली पहुँचने पर अक्षरधाम मंदिर के दर्शनों के बाद शाम की ट्रेन के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन लाया जाएगा

- यहां शाम 5:25 बजे सिकंदराबाद के लिए ट्रेन नंबर 12724 एपी एक्सप्रेस चलेगी जो अगली शाम 7 शाम पहुंचाएगी

IRCTC शिव धाम उत्तराखंड पैकेज का किराया

- 3AC सिंगल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति किराया 22,473 रुपये है
- 3AC डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति किराया 18,762 रुपये है
- 3AC ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति किराया 17,525 रुपये है
- 3AC में बच्चा (बिस्तर के साथ) हो तो किराया 7,876 रुपये प्रति बच्चा है
- 3AC में बच्चा (बिस्तर के बिना) हो तो किराया 6,763 रुपये प्रति बच्चा है

यह भी पढ़ें: Sawan Somvar Vrat: सावन का पहला सोमवार आज, व्रत में इन चीजों का करें सेवन, इन चीजों से बनाएं दूरी

- SL सिंगल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति किराया 19,429 रुपये है
- SL डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति किराया 15,718 रुपये है
- SL ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति किराया 14,481 रुपये है
- SL में बच्चा (बिस्तर के साथ) हो तो किराया 4,832 रुपये प्रति बच्चा है
- SL में बच्चा (बिस्तर के साथ) हो तो किराया 3,719 रुपये प्रति बच्चा है

Web Title: IRCTC Tour Packages India 2019: Shiv Dham Uttarakhand tour package by Indian Railways, know per person fare, train number, package facilities

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे