लाइव न्यूज़ :

भारत के इन पर्यटक स्थलों पर मात्र टैक्सी के खर्चे में कर सकेंगे हेलीकॉप्टर की सैर

By मेघना वर्मा | Updated: May 10, 2018 15:30 IST

भारत सरकार के इस विचार के अंदर देश के 18 राज्यों के 45 पर्यटन स्थल शामिल हैं जहां हेलीकॉप्टर की सुविधा को लागू किया जाएगा।

Open in App

हवाई सफर करने का सपना कौन नहीं देखता और सफर तब और भी रोमांचित हो जाता है जब सफर हेलीकॉप्टर से किया जाए। लेकिन मध्यम वर्गों के परिवार का ये सपना मात्र सपना बन कर ही रह जाता है। इसके बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे परिवार का साथ ना होना या समय ना मिलना लेकिन सबसे बड़ा कारण जो होता है वो है पैसा। हवाई सफर सुनते ही मन में ये बात कचोटने लगती है कि कैसे इतना मंहगा सफर संभव हो पायेगा? अगर हम आपसे कहें कि अब आप अपने हवाई सफर का सपना मात्र टैक्सी के खर्चे में पूरा कर सकते हैं तो? जी हां, पर्यटकों के लिए भारतीय रेलवे ट्रिप पैकेज उपलब्ध करा रहा है, तो कहीं एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की स्कीम चलाई जा रही है।

इसी कड़ी में राजस्थान में राजस्थान के चार पर्यटन स्थल अब एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर सुविधा से जुड़ेंगे। इन  हेलीकॉप्टर का सफर और इनका किराया बेहद ही कम रखा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक इसका लाभ उठा सकें. रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएफ) के तहत विमानन मंत्रालय ने पर्यटन मंत्रालय ने साथ मिलकर ये योजना तैयार की है। 

18 राज्य के 45 पर्यटन जगहों पर होगी ये सुविधा

भारत सरकार के इस विचार के अंदर देश के 18 राज्यों के 45 पर्यटन स्थल शामिल हैं जहां नए  हेलीकॉप्टर की सुविधा को बनाया जाएगा। इसमें राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, किशनगढ़ और उत्तरलाई (बाड़मेर) भी शामिल किए गए हैं। योजना में नॉर्थ ईस्ट के राज्य उत्तराखंड, हिमाचल, अरुणाचल, असम और मणिपुर के पर्यटन स्थलों को प्राथमिकता दी गई है। इसके तहत 45 पर्यटन स्थलों को देश के विभिन्न एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए 142 उड़ानें शुरू की जाएंगी। इनमें 80 उड़ाने फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट और 62 हेलीकॉप्टर के जरिए शुरु की जाएंगी। 

राजस्थान  के चार पर्यटन स्थल में शुरू होगी ये सुविधा

हमेशा से ही देशी और विदेशी पर्यटक के आकर्षण का केंद्र रहा राजस्थान में भी सरकार की ये सुविधा जल्द शुरू हो जायेगी। जयपुर सहित बीकानेर, जैसलमेर, किशनगढ़ और उत्तरलाई (बाड़मेर) आदि जगह शामिल किये जाएंगे। इस फैसले से भारत के उन मध्य परिवार वालों को बहुत सुकून मिलेगा जो हर साल घूमने का प्लान तो बनाते हैं लेकिन अपने बजट की वजह से उन्हें ये कैंसल करना पड़ जाता है.

इतना होगा किराया

मध्यम परिवार के लिए हवाई सफर का मतलब लाखों रूपये का खर्च लेकिन सरकार की इस नयी पहल से लोगों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए 15 से 50 हजार रूपये ही खर्च करने होंगे। तो इस वैकेशन अगर आप भी राजस्थान घुमने का प्लान बना रहे हैं तो सरकार की इस सुविधा का लाभ जरूर उठायें और अपने हवाई सफर के सपने को पूरा करें। 

टॅग्स :ट्रिप आइडियाजराजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

कारोबारट्रैक्टर छोड़ बैल से करिए खेती?, हर साल 30000 रुपये सहायता, बीजेपी सरकार ने की घोषणा

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते