हवाई सफर करने का सपना कौन नहीं देखता और सफर तब और भी रोमांचित हो जाता है जब सफर हेलीकॉप्टर से किया जाए। लेकिन मध्यम वर्गों के परिवार का ये सपना मात्र सपना बन कर ही रह जाता है। इसके बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे परिवार का साथ ना होना या समय ना मिलना लेकिन सबसे बड़ा कारण जो होता है वो है पैसा। हवाई सफर सुनते ही मन में ये बात कचोटने लगती है कि कैसे इतना मंहगा सफर संभव हो पायेगा? अगर हम आपसे कहें कि अब आप अपने हवाई सफर का सपना मात्र टैक्सी के खर्चे में पूरा कर सकते हैं तो? जी हां, पर्यटकों के लिए भारतीय रेलवे ट्रिप पैकेज उपलब्ध करा रहा है, तो कहीं एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की स्कीम चलाई जा रही है।
इसी कड़ी में राजस्थान में राजस्थान के चार पर्यटन स्थल अब एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर सुविधा से जुड़ेंगे। इन हेलीकॉप्टर का सफर और इनका किराया बेहद ही कम रखा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक इसका लाभ उठा सकें. रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएफ) के तहत विमानन मंत्रालय ने पर्यटन मंत्रालय ने साथ मिलकर ये योजना तैयार की है।
18 राज्य के 45 पर्यटन जगहों पर होगी ये सुविधा
भारत सरकार के इस विचार के अंदर देश के 18 राज्यों के 45 पर्यटन स्थल शामिल हैं जहां नए हेलीकॉप्टर की सुविधा को बनाया जाएगा। इसमें राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, किशनगढ़ और उत्तरलाई (बाड़मेर) भी शामिल किए गए हैं। योजना में नॉर्थ ईस्ट के राज्य उत्तराखंड, हिमाचल, अरुणाचल, असम और मणिपुर के पर्यटन स्थलों को प्राथमिकता दी गई है। इसके तहत 45 पर्यटन स्थलों को देश के विभिन्न एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए 142 उड़ानें शुरू की जाएंगी। इनमें 80 उड़ाने फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट और 62 हेलीकॉप्टर के जरिए शुरु की जाएंगी।
राजस्थान के चार पर्यटन स्थल में शुरू होगी ये सुविधा
हमेशा से ही देशी और विदेशी पर्यटक के आकर्षण का केंद्र रहा राजस्थान में भी सरकार की ये सुविधा जल्द शुरू हो जायेगी। जयपुर सहित बीकानेर, जैसलमेर, किशनगढ़ और उत्तरलाई (बाड़मेर) आदि जगह शामिल किये जाएंगे। इस फैसले से भारत के उन मध्य परिवार वालों को बहुत सुकून मिलेगा जो हर साल घूमने का प्लान तो बनाते हैं लेकिन अपने बजट की वजह से उन्हें ये कैंसल करना पड़ जाता है.
इतना होगा किराया
मध्यम परिवार के लिए हवाई सफर का मतलब लाखों रूपये का खर्च लेकिन सरकार की इस नयी पहल से लोगों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए 15 से 50 हजार रूपये ही खर्च करने होंगे। तो इस वैकेशन अगर आप भी राजस्थान घुमने का प्लान बना रहे हैं तो सरकार की इस सुविधा का लाभ जरूर उठायें और अपने हवाई सफर के सपने को पूरा करें।