गो-एयर एयरलाइन अपने ग्राहकों को वीकेंड सेल का ऑफर दे रही है। इस ऑफर के तहत आप मात्र 799 रुपये में हवाई सफर का मजा ले सकते हैं। इस ऑफर का मजा उठाने के लिए आप 18 सितम्बर तक अपनी बुकिंग कर सकते हैं। इस ऑफर के तहत आप 1 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2018 तक हवाई सफर का मजा ले सकते हैं। गो-एयर की वेबसाइट पर बताया गया कि ये ऑफर पहले आने और पहले सर्व करने वाले ऑफर्स में ही एक है।
गो-एयर की आधिकारिक वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार इस ऑफर में जो बुकिंग होगी वो ग्रुप बुकिंग नहीं होगी। साथ ही अगर आप अपना सफर कैंसिल करते हैं तो ये पैसे आपको वापिस नहीं किए जाएंगे। आप इस ऑफर को अगर गो-एयर के ऐप से बुक कराते हैं तो आपको छूट भी मिल जाती है।
इस ऑफर के तहर बागडोगरा से उड़ने वाले प्लेन पर यह ऑफर लागू होगा। इसके साथ ही कई शहर में उड़ने वाली फ्लाइट्स के दाम भी सस्ते होंगे जैसे अहमदाबाद के लिए 999 रुपये, जम्मू के लिए 999 रुपये, भुवनेश्वर के लिए 1099 रुपये, दिल्ली के लिए 1099 रुपये, पटना के लिए 1099 रुपये, कोलकाता के लिए 1199 रुपये, लखनऊ के लिए 1199 रुपये अदा करने पड़ेगें।