लाइव न्यूज़ :

होली स्पेशल ट्रेन: यूपी-बिहार के रूट पर चलेंगी ये 7 ट्रेनें, जानें ट्रेन लिस्ट, किराया, ट्रेन नंबर, टिकट बुकिंग

By गुलनीत कौर | Updated: March 14, 2019 11:02 IST

होली 20 और 21 मार्च की है। ऐसे में ट्रेन की टिकट पाने की माथा खपची शुरू हो चुकी है। यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने चार स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ये चारों ट्रेनें देश की राजधानी नई दिल्ली से देश के चार अलग हिस्सों के लिए रवाना होंगी।

Open in App

बड़े शहरों में उत्तर प्रदेश बिहार से आए लोग होली मौके पर अपने घर जाने को उत्सुक होते हैं। ताकि परिवार के साथ धूमधाम से रंगों का यह पर्व मनाएं। होली 2019 (Holi 2019) 20 और 21 मार्च को है। 20 मार्च को होलिका दहन और 21 मार्च को रंगवाली होली है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे Indian Railways) द्वारा खास उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों के लिए होली की स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 

देश के कई बड़े शहरों से होली के मौके पर यूपी और बिहार के लिए एक या दो नहीं, बल्कि 7 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। ये ट्रेनें अलग अलग रूट से अपने समय के मुताबिक चलेंगी। भारतीय रेलवे द्वारा इन सभी ट्रेनों में यात्रियों की सुख सुविधा संबंधी हर चीज मुहैया कराई गई है। यहां हम आपको यूपी-बिहार की 7 होली स्पेशल ट्रेनों के रूट, ट्रेन नंबर और कैसे टिकट बुक कराएं, इसकी जानकारी देने जा रहे हैं।

1) रूट-आनंद विहार से लखनऊ  

ट्रेन नम्बर-04414तारीख-12 मार्च से 21 मार्च तक यह ट्रेन हर मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। लखनऊ से बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। इस ट्रेन में एसी और स्लीपर कोच की सुविधाएं यात्रियों को मिलेगीं। 

2) रूट- नांगल डैम से लखनऊ

ट्रेन नंबर-0450211 मार्च से 18 मार्च तक हर सोमवार को नांगल डैम से चलेगी और लखनऊ से यह ट्रेन हर मंगलवार को 12 मार्च से चलेगी। इसमें एसी, जनरल डिब्बे और स्लीपर की सुविधा मिलेगी। 

3) रूट- वैष्णो देवी से वाराणसी

ट्रेन नंबर-04612वैष्णो देवी से वाराणसी वाली ट्रेन 10 मार्च से हर रविवार को चलेगी। यह ट्रेन वाराणसी से 12 मार्च से लेकर 26 मार्च के बीच हर मंगलवार को चलेगी। जिसमें आपको स्लीपर, एसी और जनरल क्लास के डिब्बे होगें।

4) रूट-भटिंडा से वाराणसी

ट्रेन नंबर- 0499810 मार्च से लेकर 24 मार्च तक हर रविवार को इस रुट पर ट्रेन चलाई जायेगी। वहीं 11 मार्च से ट्रेन वाराणसी से चलेगी और इसमें एसी डिब्बों के साथ जनरल डिब्बे और स्लीपर जैसी सुविधा मिलेगी। 

5) रूट- छपरा दिल्ली वीकली जनसाधारण ट्रेन

ट्रेन नंबर -0510117, 24 और 31 मार्च को इस रुट पर चलेगी। ये ट्रेन दिल्ली से 18 मार्च, 25 मार्च और 1 अप्रैल को चलेगी। अगली सुबह ये 10।55 पर छपरा पहुंचेगी। ये ट्रेन बलिया, मऊ, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, फैजाबाद, बरेली, लखनऊ और मुरादाबाद स्टेशन  पर रूकेगी।

6) रूट- नई दिल्ली से बरौनी (बिहार)

ये ट्रेन 12 मार्च से 22 मार्च तक हर मंगलवार और शुक्रवार को शाम 7:25 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी। अगली शाम 7:45 पर बिहार के बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन 13 से 23 मार्च के बीच बुधवार और शनिवार को रात के 9:35 मिनट पर चलकर अगली रात 10:10 पर दिल्ली आएगी।

7) रूट- आनंद विहार से पटना (बिहार)

दिल्ली के आनंद विहार से 16 से 23 मार्च के बीच हर शनिवार आधी रात 12 बजे ये ट्रेन पटना के लिए रवाना होगी और अगली शाम 6 बजे पहुंचाएगी। वापसी में ये ट्रेन शनिवार को ही शाम 7:35 पर पटना जंक्शन से चलेगी और अगली दोपहर 2:20 पर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आएगी।

यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे की सौगात, दिल्ली से 4 होली स्पेशल ट्रेनें, जानें समय, रूट, किराया, ट्रेन नंबर, टिकट बुकिंग

होली स्पेशल ट्रेन की पूरी जानकारी मिलेगी यहां (holi special trains enquiry numbers)

उपरोक्त ट्रेनों या फिर किसी भी होली स्पेशल ट्रेनों से संबंधित कैसी भी जानकारी के लिए आप भारतीय रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 या रेलवे की वेबसाइट enquiry।indianrail।gov।in पर जा सकते हैं।

होली स्पेशल ट्रेन के लिए ऐसे बुक करें टिकट (how to book ticket of holi special trains)

होली स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे की वेबसाइट www।irctc।co।in से बुकिंग कर सकते हैं। टिकट की बुकिंग रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से भी की जा सकती है।

टॅग्स :होलीट्रिप आइडियाजभारतीय रेलउत्तर प्रदेशबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते