राजस्थान की इन खूबसूरत जगहों पर शूट हुई है फिल्म धड़क, आप भी करें यहां की सैर
By मेघना वर्मा | Updated: July 26, 2018 10:52 IST2018-07-26T10:51:24+5:302018-07-26T10:52:00+5:30
जाह्नवी कपूर के राजशी ठाठ जैसा घर हो या ईशान खट्टर का होटल यह शाही अंदाज राजस्थान के सिटी पैलेस में देखने को मिलती है।

राजस्थान की इन खूबसूरत जगहों पर शूट हुई है फिल्म धड़क, आप भी करें यहां की सैर
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क देश के लगभग हर थिएटर में चल रही है। दर्शकों को ना सिर्फ इस फिल्म की कहानी अच्छी लग रही है बल्कि दोनों की जोड़ी भी लोगों को खूब भा रही है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो धड़क की इस फिल्म को सैराट फिल्म से जोड़ के देख रहे हैं। इन सभी चीजों के साथ जो सबसे ज्यादा चीज दर्शकों को और भाती है वो है फिल्म में दिखाए गए लोकेशन्स। राजस्थान और कोलकाता के जिन लोकेशन्स पर फिल्म धड़क को फिल्माया गया है वो रीयल लाइफ में भी इतने ही खूबसूरत हैं। आज हम आपको राजस्थान और कोलकाता के इन्हीं लोकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी सैर की प्लानिंग कर सकते हैं।
1. पिछोला झील
याद है जिस समय मधु यानी ईशान, जाह्मवी की एक झलक पाने के लिए झील में बिना कुछ सोचे-समझे कूद जाता है। बस राजस्थान की यही है सबसे खूबसूरत पिछोला झील। जाह्नवी कपूर भी बार-बार ईशान को बोलती सुनाई देती हैं कि तू अपनी कोठी को लिख और पिछोला मे बहा दे। उदयपुर की इस 4 किलोमीटर लंबी झील को इंसान ने बनाया है। आप अगर राजस्थान जा रहे हैं तो इस झील में बोटिंग करना ना भूलें।
2. सीटी पैलेस
जाह्नवी कपूर के राजशी ठाठ जैसा घर हो या ईशान खट्टर का होटल यह शाही अंदाज राजस्थान के सिटी पैलेस में देखने को मिलती है। सिटी पैलेस को सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस में भी गिना जाता है। बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग भी यहां हुई है। राजशी और शाही ठाठ का मजा लेना हो तो आप सिटी पैलेस का रूख कर सकते हैं।
3. जगदीश चौक
राजस्थान के उदयपर का यह एक प्रमुख बाजार है। पिछोला झील के ही पास स्थित इस चौक में धड़क फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग हुई है। आम बाजार होने के साथ यहां आपको जरूरत की हर सामग्री मिल जाएगी। जगदीश चौक में हर त्योहार का भी अलग रंग दिखाई देता है। होली पर इस चौक का नजारा ही देखने लायक होता है।
4. जगदीश मंदिर
धड़क फिल्म के टाइटल ट्रेक की शुरूआत में जिस मंदिर पर जाह्नवी और ईशान डांस करते दिखाई देते हैं वो कोई और नहीं राजस्थान की फेमस जगदीश मंदिर हैं। इस जगह को भी राजस्थान का सबसे फेमस टूरिस्ट टेस्टिनेशन कहा जाता है।



