लाइव न्यूज़ :

देश के इन 4 गांवों में घूमकर गोवा, मनाली, शिमला, श्रीनगर भूल जाएंगे आप, खर्च होंगे सिर्फ 8-10 हजार रुपये!

By उस्मान | Updated: April 12, 2019 13:29 IST

ज्यादातर टूरिस्ट गोवा, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे शहरों का रुख करते हैं। लेकिन अगर आपको शोर-शराबे से दूर शांत और सुकून भरी जगह पसंद है, तो गांव भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

Open in App

भारत देश घूमने के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह है। यही कारण है कि हर साल लाखों टूरिस्ट घूमने के लिए यहां आते हैं। ज्यादातर टूरिस्ट गोवा, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे शहरों का रुख करते हैं। लेकिन अगर आपको शोर-शराबे से दूर शांत और सुकून भरी जगह पसंद है, तो गांव भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है। हम आपको भारत के कुछ ऐसे गांवों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप ताजी हवा और लजीज खाने का मजा ले सकते हैं। सबसे बड़ी बात इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने नहीं पड़ेंगे। 

1) मावलिननांग गांव, मेघालयमेघालय एक खूबसूरत जगह है। यहां स्थित मावलिननांग गांव को एशिया का सबसे साफ गांव कहा जाता है। बता दें कि इस गांव को 'भगवान का अपना बगीचा' भी कहा जाता है। दरअसल यह गांव मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग से थोड़ी दूर स्थित खासी हिल्स क्षेत्र में आता है। इस जगह को साफ पानी के झरनों और नदियों के लिए भी जाना जाता है। यहां पेड़ों की जड़ों से प्राकृतिक पुल बने हुए हैं। यहां आप साल के किसी भी महीने में जा सकते हैं। यहां घूमने के लिए आपको 15-20 हजार रुपये खर्च करने होंगे।

 

2) लाचुंग और लाचेन, सिक्किमसिक्किम का यह गांव पर्यटकों के घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह है। दरअसल यह हनीमून डेस्टिनेशन्स के तौर पर भी खासा पॉपुलर है। यह लाचुंग, लाचेन और लाचुंग नदियों के किनारे पर स्थित है। नदी के किनारे बसे होने से इस गांव की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। बता दें कि यहां घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से जून के बीच होता है। यहां घूमने के लिए आपको 11-13 हजार रुपये खर्च करने होंगे।

3) माजुली, असमयह असम के ब्रह्मपुत्र नदी के बीच बसा एक बड़ा नदी द्वीप है। यहां पर आप गावों में घूम सकते हैं। यहां राइस बीयर और ट्राइबल फूड फेमस है। यहां पर आप नाव से घूम सकते हैं। यह जगह रास उत्सव, टेराकोटा और नदी पर्यटन के लिए मशहूर है। आपको बता दें कि माजुली को मिनी असम और संतरों की धरती भी कहा जाता है। यहां घूमने के लिए आपको 13-15 हजार रुपये खर्च करने होंगे।

4) नोहकलिकाई फॉल, चेरापूंजीनोहकलिकाई जलप्रपात भारत का सबसे ऊंचा झरना है। इसकी ऊंचाई 1115 फीट है। झरना, चेरापूंजी के पास स्थित है, जो पृथ्वी पर सबसे शानदार स्थानों में से एक है। यहां घूमने के लिए आपको 8-10 हजार रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। 

टॅग्स :ट्रिप आइडियाज
Open in App

संबंधित खबरें

मुसाफ़िरहिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी, सैलानियों की संख्या बढ़ी

मुसाफ़िरघूमने के लिए हो जाओ तैयार, साल 2020 में 14 बार पड़ रहे हैं 3-4 दिन के लंबे वीकेंड, देखें पूरी लिस्ट

मुसाफ़िरबर्फबारी का मजा लेना है तो तुरंत पहुंचे इन 10 फेमस हिल स्टेशनों पर, अभी खर्चा भी होगा कम

मुसाफ़िरआ गया शादी का सीजन, अभी से कर लें प्लानिंग, विदेश में नहीं बल्कि भारत में हैं हनीमून के ये बेस्ट डेस्टिनेशन

मुसाफ़िरबाइकिंग ट्रिप का कर रहे हैं प्लान तो, भारत के इन खतरनाक रास्तों पर जरूर जाएं, डबल हो जाएगा मजा

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते