लाइव न्यूज़ :

मौज-मस्ती के साथ लेना है बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग का मजा तो तुरंत इन 6 शहरों में पहुंचे

By उस्मान | Updated: February 25, 2019 18:47 IST

अगर आप इन शहरों में रहते हैं या घूमने जाते हैं, तो आपको फिल्म की शूटिंग देखने को मिल सकती है।

Open in App

हिंदी फिल्मों में आजकल लोकेशन का खास ध्यान रखा जाता है। कुछ सालों पहले बॉलीवुड में विदेशों में शूटिंग का प्रचलन तेजी से बढ़ा था। हालांकि अब यह कम हुआ है और अब देश में ही फिल्मों की शूटिंग के बेहतर लोकेशन मिल जाती है। आजकल मुंबई के अलावा दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गोवा में खूब शूटिंग होती है। 

अगर आप इन शहरों में रहते हैं या घूमने जाते हैं, तो आपको फिल्म की शूटिंग देखने को मिल सकती है। चलिए जानते हैं ऐसे कुछ शहरों के बारे में जो सिर्फ शूटिंग के लिए, नहीं पर्यटन के लिए भी प्रसिद्ध हैं।

1) जम्मू-कश्मीरपरदे पर कश्मीर का नजारा आते ही फिल्म के दृश्यों में अलग-सा निखार आ जाता है। बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में यहां पर शूट हो चुकी है। हाल ही में 'बजरंगी भाईजान' की आधी शूटिंग यहीं हुई थी। बर्फबारी की वजह से यहां की कुछ जगह पर्यटकों के अलावा शूटिंग के लिए परफेक्ट लोकेशन है।

2) राजस्थानराजस्थान एक रॉयल जगह है, जहां पर ऐतिहासिक महल और हवेलियां हैं, जो फिल्म की शूटिंग के लिए चुनी जाती है। फिल्मों में बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड की शूटिंग के लिए भी राजस्थान सबको खूब पसंद आता है। राजस्थान में कई शहर है जहां पर आये दिन शूटिंग चलती रहती है जैसे जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, माउंट आबू और कोटा जैसी जगहों पर फिल्म की शूटिंग की जाती है। यह सभी पर्यटकों को खूब पसंद आती हैं। 

3) मुंबई अगर मुबंई की बात न हो, तो बॉलीवुड अधूरा है। बॉलीवुड का मेन हब मुंबई है, जहां पर ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग होती है। मुंबई में बहुत सारी लोकोशन है, जैसे जुहू बीच, गेटवे ऑफ इंडिया, महालक्ष्मी धोबीघाट, कोलाबा और फिल्म सिटी आदि जगहों पर शूटिंग चलती रहती है। पर्यटक मुंबई में इन जगहों पर खूब एन्जॉय करते हैं। 

4) दिल्लीराजधानी दिल्ली भी किसी अन्य शहरों के मुकाबले शूटिंग लोकेशन के मामले में पीछे नहीं है। पिछले कई सालों में यहां दर्जों फाइलों की शूटिंग हुई है। लाल किला, कुतुब मीनार, दिल्ली एयरपोर्ट, पुरानी दिल्ली, चांदनी चौक और कई ऐसी जगह हैं, जो पर्यटन के साथ शूटिंग के लिए बेहद पसंद की जाती हैं।

5) पंजाबपंजाब का अमृतसर शूटिंग के लिए काफी प्रसिद्ध है, जिससे फिल्म में पंजाबी माहौल बन जाता है। पंजाब का कल्चर भी बॉलीवुड की फिल्मों में दर्शकों को खूब भाता है। इसलिए पंजाब के गांवों की खूबसूरती फिल्मों में दिखायी जाती है और शहरों की सुंदरता और वहां के खानपान को भी फिल्मों में दिखाया जाता है।

6) गोवागोवा समुद्री तटों के लिए काफी प्रसिद्ध माना जाता है। दूधसागर फॉल बेहद फेमस है, जो फिल्मों की शूटिंग के लिए चुना जाता है। गोवा का नजारा देखनें में काफी सुंदर लगता है। पर्यटक मौज-मस्ती के अलावा यहां कभी भी शूटिंग देखने को मिल सकती है। 

टॅग्स :ट्रिप आइडियाज
Open in App

संबंधित खबरें

मुसाफ़िरहिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी, सैलानियों की संख्या बढ़ी

मुसाफ़िरघूमने के लिए हो जाओ तैयार, साल 2020 में 14 बार पड़ रहे हैं 3-4 दिन के लंबे वीकेंड, देखें पूरी लिस्ट

मुसाफ़िरबर्फबारी का मजा लेना है तो तुरंत पहुंचे इन 10 फेमस हिल स्टेशनों पर, अभी खर्चा भी होगा कम

मुसाफ़िरआ गया शादी का सीजन, अभी से कर लें प्लानिंग, विदेश में नहीं बल्कि भारत में हैं हनीमून के ये बेस्ट डेस्टिनेशन

मुसाफ़िरबाइकिंग ट्रिप का कर रहे हैं प्लान तो, भारत के इन खतरनाक रास्तों पर जरूर जाएं, डबल हो जाएगा मजा

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते