बस आप और आपकी बाईक: देश के इन 5 हिस्सों में रोड ट्रिप का मिलेगा खूबसूरत अनुभव

By मेघना वर्मा | Published: February 24, 2018 02:45 PM2018-02-24T14:45:40+5:302018-02-24T14:45:40+5:30

महाराष्ट्र के मुंबई से लेकर तिरुवेंदपुरम तक जाने वाले इस हाईवे से गुजरते हुए आपको भारत के गांवों की अद्भुत तस्वीर देखने को मिलेगी।

Best places for road trips in India that all travelers must take | बस आप और आपकी बाईक: देश के इन 5 हिस्सों में रोड ट्रिप का मिलेगा खूबसूरत अनुभव

बस आप और आपकी बाईक: देश के इन 5 हिस्सों में रोड ट्रिप का मिलेगा खूबसूरत अनुभव

मोटर साइकिलिंग के शौकीन हैं और दोस्तों के साथ वैकेशन पर जाना पसंद करते हैं तो आप के लिए रोड ट्रिप्स एक बेस्ट ऑप्शन है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें रोड ट्रिप में मजा नहीं आता, लेकिन आज हम देश के ऐसे ही 5 जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां लाइफ में एक बार आपको रोड ट्रिप पर जरूर जाना चाहिए। रोड ट्रिप का मतलब सिर्फ प्राकृतिक चीजों को देखने से नहीं बल्कि उन्हें पास से महसूस करने से होता है। भारत आने वाले पर्यटक भी देश में रोड ट्रिप करना बहुत पसंद करते हैं। 

इन 5 जगहों पर बनाएं रोड ट्रिप का प्लान

1. लद्दाख और कश्मीर

लद्दाख और कश्मीर दुनिया की उन 10 जगहों में से एक हैं जिन्हें रोड ट्रिप्स के लिए बेस्ट बताया गया है। इस क्षेत्र की सबसे फेमस बाईक रोड खारदुंग-ला पर चलते हुए आपको कश्मीर और लद्दाख के वो खूबसूरत नजारें दिखेंगे जिन्हें शायद आप सिर्फ कैमरे में कैद नहीं कर पायेंगे। यहां का शांत माहौल जहां आपको खुद से मिलाएगा वहीं आप को दुनिया के शोर-शराबे से दूर ले जाएगा। यहां का बुद्ध कल्चर आपको इस शहर के और पास ले जाएगा। खारदुंग-ला के टॉप की नुब्रा घटी, पांगोंग त्सो झील और श्री नगर की खूबसूरत वादियों में यकीन मानिए आप एक अलग सी ही दुनिया में होंगे। 

कब जाएं: अप्रैल से अगस्त के बीच में।

2. स्पीति घाटी

ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की हिमाचल प्रदेश पर प्रकृति की अगल सी कृपा है। हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी उन्ही में से एक है। इन्हीं रास्तों पर चलकार आप दुनिया के सबसे ऊंचे गांव पर जा सकते हैं। काजा, ताबो, स्पीती और पिन घटी प्राकृतिक खूबसूरती का बेहतरीन नमूना है। इन रास्तों पर चलते हुए आपको मौसम के साथ हर मोड़ पर संस्कृतियों और रीति-रिवाजों के भी अलग-अलग दृश देखने को मिलेंगे। अगर ताजे खाने खानों के शौकीन हैं तो यहां के रास्ते पर पेड़ों से ताजे सेब और खुबानी(एप्रीकॉट) को तोड़ कर खा सकते हैं। 

कब जाएं: अप्रैल से अक्टूबर के बीच। 

3. एनएच 17

महाराष्ट्र के मुंबई से लेकर तिरुवेंदपुरम तक जाने वाले इस हाईवे पर आपको भारत के कई अलग-अलग राज्य से होकर गुजरना पड़ेगा। गोवा, कर्नाटक और केरल के राज्यों से होते हुए आप तिरुवेंदपुरम पहुंचेंगे। सर्द मौसम, ऊंचें पहाड़ और हरे-भरे पेड़ और जंगल भले ही यहां देखने को ना मिले लेकिन देश के अलग राज्यों और अलग गांवों के बीच से गुजरते हुए आपको जीवन के अलग ही रंग देखने को मिलेंगे। 

कब जाएं: अक्टूबर से फरवरी के बीच। 

4. जैसलमेर और बीकानेर

राजस्थान के रेतीले तल पर बाईक चलना अपने आप में अलग अनुभव देते है। रेट उड़ाती बाईक पर आप जैसलमेर के अलग-अलग रंग देख सकते हैं। जरूरी नहीं सुकून की तलाश में आप पहाड़ों और झरनों के बीच ही जाएं। प्रकृति के इस खुबसूरती के साथ भी समय बिताकर अप खुद को जमीन और एक अपूर्व सा अनुभव पाएंगे। 

कब जाएं: अक्टूबर से फरवरी के बीच।

5. रण, कच्छ

नमक के बनें इस शहर को आप जितना पास से समझेंगे ये उतने ही आपके दिल के करीब आता जाएगा। बाईक राइडिंग की बात करें तो यहां आपको ब्रेक लगाने की शायद जरूरत नहीं होगी। कच्छ के इस रण में विशालकाय भूमि है जो आपको अपने ही अंदाज में चलने की फ्रीडम देती है। दिन से ज्यादा खूबसूरत यहां की राते हैं जब पूरे आकाश पर छाये सितारों को आप आसानी से देख सकेंगे। 

कब जाएं: दिसंबर से फरवरी।   

Web Title: Best places for road trips in India that all travelers must take

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :travelट्रेवल