फोटोग्राफी के लिए बेस्ट हैं भारत के ये 6 स्पॉट्स, दिखता है फिल्मों जैसे सनसेट का नजारा

By मेघना वर्मा | Updated: April 4, 2018 15:28 IST2018-04-04T15:28:51+5:302018-04-04T15:28:51+5:30

गुजरात के कच्छ से सनसेट का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। दूर-दूर से यहां लोग फोटोग्राफी के मकसद से भी आते हैं।

Beautiful Sunset Points In India, best for photography | फोटोग्राफी के लिए बेस्ट हैं भारत के ये 6 स्पॉट्स, दिखता है फिल्मों जैसे सनसेट का नजारा

फोटोग्राफी के लिए बेस्ट हैं भारत के ये 6 स्पॉट्स, दिखता है फिल्मों जैसे सनसेट का नजारा

आपने अक्सर फिल्मों में ढलते हुए सूरज की खूबसूरती को देखा होगा। शहर में भले ही ऊंची इमारतें हों लेकिन ढलते सूरज की खूबसूरती हर जगह देखने को नहीं मिलती है। इस तरह के नजारे को आंखों से देखना, घंटों तक वहां बैठे रहना और ऐसे नजारे में फोटोग्राफी करना या कराना, दोनों ही एक बेहतरीन अनुभव होता है। तो अगर आप भी ढलते सूरज के पास फोटो क्लिक करना या कराना चाहते हैं तो आइए आपको देश के यूं 6 जगहों के बारे में बताते हैं जो 'बेस्ट सनसेट' के लिए जानी जाती हैं। यहां आप सुकून से बैठ सकते हैं और खूबसूरत फोटोग्राफी का लुत्फ उठा सकते हैं...

1. कन्याकुमारी

सनसेट का नाम लेते ही सबसे पहले जिस जगह का ध्यान आता है वो है कन्याकुमारी। भारत के दक्षिणी छोर केरल के कन्याकुमारी में समुद्र के तट पर आपको खूबसूरत सनसेट का दृश्य देखने को मिल सकता है। इस जगह से सनराइज और सनसेट दोनों ही बेहद खूबसूरत लगता है, कन्याकुमारी के आसपास कई टूरिस्ट प्लेस भी हैं, यहां आपके चारों तरफ पानी होता है, जिस वजह से सूर्योदय और सूर्यास्त का अलग ही नजारा देखने को मिलता है। फोटोग्राफर्स के लिए भी यह जगह काफी मुफीद मानी जाती है।

2. उमियम झील, मेघालय

सूरज को धीरे-धीरे पानी में डूबता हुआ देखना हो तो आप मेघालय के उमियम झील का रुख कर सकते हैं। इस जगह को देश के सबसे खूबसूरत सनसेट के लिए भी जाना जाता है। मेघालय में सनसेट के साथ ही प्रकृति से जुड़ी और भी बहुत सी मन मोहने वाली जगह हैं जहां आप के मन को सुकून मिलेगा और आप इसे अपने कैमरे में कैद भी आकर सकते हैं। 

3. अगुम्बे, कर्नाटक

साउथ के चेरापूंजी के नाम से जाना जाने वाला अगुम्बे में भी आपको सुन्दर सनसेट का दृश्य देखने को मिलेगा। अगुम्बे सनसेट शिमोगा जिले में वेस्टर्न घाट के सबसे ऊपरी चोटी पर स्थित है। यहां से अरब सागर और वेस्टर्न घाट का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। इन समुद्रों में जब सूरज डूबता है तो आपके मन को अजीब सी शांति दे जाता है। यहां आप शहर के शोर-गुल से खुद को दूर पाएंगे।

ये भी पढ़े: दोस्तों के साथ कीजिये कुछ ऐसे ट्रिप प्लान जो आपके पॉकेट पर नहीं पड़ेंगे भारी

4. पालोलेम तट, गोवा

गोवा सिर्फ पार्टी करने के लिए ही मशहूर नहीं है अगर आप शहर के शोर से बहुत परेशां हैं तो गोवा में आप शांति के लिए भी आ सकते हैं। गोवा के पालोलेम तट पर समुद्र किनारे बैठकर आप लाल सूरज की किरणों को शांति से पानी के आगोश में जाते देख सकते हैं। ये जगह गोवा के कंकोना इलाके में है। अर्धचंद्राकार रूप में बने इस तट के आस-पास ताड़ के पेड़ों की वजह से और खूबसूरत लगती है। यहां गांव में छोटी-छोटी झोपड़ियां भी बनी हुई हैं, जो सनसेट के वक्त बेहद सुंदर लगती हैं।

5. कच्छ का रण, गुजरात

नमक के इस रेगिस्तान में आप सूरज को बादलों के आंख-मिचोली करते देखेंगे। गुजरात के कच्छ से सनसेट का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। जिसे देखकर ऐसा लगता है मानो डूबता सूरज और आपके बीच वहां कोई नहीं है। सिर्फ सफेद रेगिस्तान और सूरज की लालिमा का भव्य नजारा देखने को मिलता है। इस खूबसूरत नजारे को आप अपने कैमरे में कैद करके सालों तक अपने दिल के पास रख सकते हैं।  

ये भी पढ़े: हर गेस्ट को मिलता है सोने का आई-पैड, ये है दुनिया का सबसे महंगा होटल

6. राजेंद्र गिरी सनसेट पॉइंट, मध्य प्रदेश

यहां खूबसूरत बगीचों और प्राकृतिक नजारों के बीच सनराइज और सनसेट होता है। पचमढ़ी हिल स्टेशन को ‘सतपुड़ा की रानी’ भी कहते हैं। सालों से यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है।

प्रकृति का दिल छूने वाला दृश आप यहां देख सकते हैं। समय-समय पर यहां बारिश होने के आसार भी होते हैं जिससे सकते खूबसूरती में चार चांद लग जाता है। 

Web Title: Beautiful Sunset Points In India, best for photography

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे