लाइव न्यूज़ :

ट्रैवल टिप्स: पहली बार फ्लाइट में करने जा रहे हैं सफर तो इन 5 चीजों का जरूर रखें ध्यान

By मेघना वर्मा | Updated: May 10, 2018 10:23 IST

फ्लाइट से एक दिन पहले अपने साथ लेकर जाने वाले बैग का वजन करवा लें, क्योंकि हर एयरलाइन का बैगेज वजन को लेकर अलग नियम होता है जिसका पालन करना जरूरी होता है।

Open in App

मई आते ही लोगों के अंदर घुम्मकड़ी का कीड़ा जाग जाता है। छुट्टियां शुरू हुई नहीं कि लोग अपने परिवार वालों या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना लेते हैं। आप में से भी कुछ ऐसे होंगे जिन्होंने इस बार खास प्लान बनाया होगा और इसी प्लान के साथ सोच रहे होंगे कि पहली बार फ्लाइट में सफर किया जाए। पहली बार फ्लाइट से सफर करने वालों में खुशी के साथ बहस उत्साह भी होता है लेकिन इसी बीच कुछ बातों का अगर ख्याल रखा जाए तो यह खुशी सफर के दौरान भी बनी रहती है। कई बार फ्लाइट से पहले और उस दौरा भी छोटी-छोटी समस्याएं होने लगती हैं, ऐसा आपके साथ ना हो इसके लिए हम बताने जा रहे हैं पहली बार फ्लाइट करने से पहले किन-किन चीजों का ध्यान रखें।

इन बातों का रखें ध्यान

कम से कम 2 घंटे पहले पहुंचे एयरपोर्ट

अगर आप पहली बार हवाई यात्रा कर रहे हों तो ये बात आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने एयरपोर्ट पर कम से कम 2 घंटे पहले पहुंच जाएं। इसका कारण ये है कि एयरपोर्ट के सारे प्रोसेस बड़े ही समय लेने वाले होते हैं। भारतीय रेल की तरह यहां लेट लतीफी से कोई काम नहीं किया जाता इसलिए जरूरी है कि आप समय से एयरपोर्ट पहुंचे और सारे काम, चेक इन वगैरह सब समय रहते ही करा लें।

आईडी प्रूफ और टिकट की टिकट की जरूर रखें फोटो कॉपी

पहली बार हवाई सफर पर जा रहे हों तो अपने साथ अपनी टिकट की और अपने पहचान पत्र के साथ उन दोनों की ही आईडीप्रूफ रखना ना भूलें। अगर आप अपने परिवार के साथ या अपने बच्चों के साथ सफर करने जा रहे हैं तो उस स्थिति में भी अपने बच्चों का जन्म्प्रमाण पत्र और बाकी परिवार वालों का भी पहचान पत्र रखना ना भूलें।

दुनिया की 5 खतरनाक जगह, यहां डरने नहीं एडवेंचर और मजे के लिए आते हैं लोग

एयरलाइन के हिसाब से रखें अपना बैग

हर एयरलाइन का अपना अलग नियम होता है। जिसके हिसाब से कुछ निश्चित वजन के ही बैग आप प्लेन में लेकर जा सकते हैं। कोशिश करें कि इन नियम के अनुसार और वजन के अनुसार ही अपने बैग को रखें अन्यथा आपको इसके लिए एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। इन्हीं नियमों के अनुसार अपने हैण्ड बैग में नुकीली चीजें, चाकू, लाइटर, माचिस या ब्लेड जैसी चीजे भी ना रखें।

सेक्योरिटी चेकिंग का पूरा दें साथ

आपको चेक इन काउंटर पर बोर्डिंग पास और आई कार्ड दिखाना होगा। अब सिक्योरिटी फोर्स मेंबर्स आपकी चेकिंग करेंगे और बोर्डिंग पास पर स्टैंप लगाकर आपको वापस कर देंगे। इस चेकिंग में आप उनका पूरा साथ दें तो ये आपके लिए और उनके लिए भी बेहतर होगा। इसके बाद आपको बताए गए एंट्री गेट की ओर मूव करना होगा वहीं आपकी फ्लाइट और सीट नंबर की डिटेल्स भी मिल जाएगी।

मोल-भाव करने में आता है मजा तो देश के इन 5 बाजारों से जरूर करें शॉपिंग

सीट बेल्ट और अन्य इंस्ट्रक्शन को ध्यान से सुनें

टेकऑफ से आधे घंटे पहले टर्मिनल गेट खोला जाएगा। यहां दोबारा बोर्डिंग पास और हैंडबैग चेक करवाना होगा। प्लेन में एंट्री करने के बाद टेकऑफ से पहले क्रू मेंबर जरूरी इंस्ट्रक्शन देंगे। उन्हें फॉलो करें और अब सीट बेल्ट लगाकर फ्लाइट के लिए रेडी हो जाएं।

टॅग्स :ट्रिप आइडियाज
Open in App

संबंधित खबरें

मुसाफ़िरहिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी, सैलानियों की संख्या बढ़ी

मुसाफ़िरघूमने के लिए हो जाओ तैयार, साल 2020 में 14 बार पड़ रहे हैं 3-4 दिन के लंबे वीकेंड, देखें पूरी लिस्ट

मुसाफ़िरबर्फबारी का मजा लेना है तो तुरंत पहुंचे इन 10 फेमस हिल स्टेशनों पर, अभी खर्चा भी होगा कम

मुसाफ़िरआ गया शादी का सीजन, अभी से कर लें प्लानिंग, विदेश में नहीं बल्कि भारत में हैं हनीमून के ये बेस्ट डेस्टिनेशन

मुसाफ़िरबाइकिंग ट्रिप का कर रहे हैं प्लान तो, भारत के इन खतरनाक रास्तों पर जरूर जाएं, डबल हो जाएगा मजा

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते