भारत के इन खूबसूरत गांव में करें वेकेशन प्लान, मात्र 3 हजार में मिलती हैं ढेरों सुविधाएं
By मेघना वर्मा | Updated: June 7, 2018 10:38 IST2018-06-07T10:38:39+5:302018-06-07T10:38:39+5:30
पहाड़ों के साथ गांव की लाइफस्टाइल का मजा लेना चाहते हैं तो कल्प गांव आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

भारत के इन खूबसूरत गांव में करें वेकेशन प्लान, मात्र 3 हजार में मिलती हैं ढेरों सुविधाएं
भारत का असली रंग यहां के गांव में ही दिखाई देता है। खेत-खलियान, लकड़ी और छप्पर से बने मिट्टी के घर ऐसा कुछ नजारा आपका मन मोह लेता है। मगर आज के समय में लोग शहर की चकाचौंध में इतने व्यस्त हो गए हैं कि उन्हें किसी दूसरे गांव घूमने का तो क्या अपने पूर्वजों से जुड़े गांव जाने तक का वक्त नहीं मिल पाता है। आज कल लोग काम में इतना बिजी हो गए हैं कि गांव जाना उन्हें टाइम की बर्बादी लगती है। कुछ जो थोड़ा बहुत समय मिलता भी है उसमें लोग देश-विदेश के बड़े शहरों और हिल स्टेशनों की ओर रुख करते हैं, उन्हें लगता है कि जीवन का सुकून उन्हें केवल यहीं हासिल होगा। लेकिन यह अधूरा सच है, अगर आप एक बार भारत के किसी गांव में वेकेशन्स मनाने जाएंगे तो आप यहां की खूबसूरती को करीब से समझ पाएंगे। आज हम आपको देश के ऐसे ही गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां घूमने जाना आपके बेस्ट टूर में शामिल हो जाएगा। सिर्फ यही नहीं अगर आपका बजट सिर्फ तीन से चार हजार तक का हो तब भी आप आसानी से इन गांवों की सैर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं ये गांव और क्या हैं यहां की खासियत...
इस 5 गांवों में कि वेकेशंस प्लान
1. पीओरा विलेज, अल्मोड़ा, उत्तराखंड
उत्तराखंड सिर्फ आध्यात्म और पहाड़ी इलाको के लिए ही नहीं बल्कि यहां पर स्थित कुछ प्रसिद्ध गांव के बारे में भी जाना जाता है। उत्तराखंड के इन्हीं गांवों में मशहूर पीओरा गांव को फ्रेट बॉल गांव भी कहा जाता है। जी हां ये गांव देश भर में अपने ताजा और रसीले फलों के लिए जाना जाता रहा है। खासकर अगर आप आलूबुखारा खाने के शौकीन हैं तो आपको एक बार इस गांव में जरूर आना चाहिए। यहां ना सिर्फ आपको ताजे आलूबुखारा खाने को मिलेगें बल्कि आप यहां आलूबुखारा की खेती को भी देख सकते हैं। ट्रेकिंग, नेचर सफारी, हिल्स, पक्षी, वाइल्ड लाइफ, संकरे रास्ते, ऊंचे पहाड़, बहती नदियां, झरने और भी बहुत कुछ का मजा आप यहां ले सकते हैं।
बजट- 1200 रूपये प्रति व्यक्ति, प्रति दिन।
2. कल्प गांव, उत्तराखंड
पहाड़ों के साथ गांव की लाइफस्टाइल का मजा लेना चाहते हैं तो कल्प गांव आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। उत्तराखंड के पहाड़ों की गोद में बसा ये गांव आपको शहर की आपाधापी से दूर ले जाएगा। खानाबदोश चरवाहों का ये गांव आपको मन की शांति दिलाता है। 500 की आबादी वाला ये गांव आपको ट्रैकिंग और नेचर के करीब रहने का सुनहरा अवसर देता है। यहां के हरे-भरे वृक्ष से यहां की खुबसूरती और भी निखरकर सामने आती है। आप चाहें तो अपने दो दिन के वीक ऑफ में भी कल्प गांव में घूमने का प्लान बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें- कहीं बाथ टब में तो कहीं खुले आकाश के नीचे लोग देखते हैं फिल्म, ये हैं दुनिया के अजीबो-गरीब थिएटर्स
बजट- 1500 रुपये प्रति व्यक्ति, प्रति दिन।
3. खोनोमा, नागालैंड
आपने आदिवासी समुदायों को और आदिवासी लोगों को फिल्मों और टीवी सिरियल्स में ही देखा होगा लेकिन अगर आप सच में आदिवासियों को देखना और उनके साथ समय बिताना चाहते हैं तो आप नागालैंड के गांव खोनोमा का रुख कर सकते हैं। राजधानी कोहिमा से 20 किलोमीटर दूर बसे इस छोटे से गांव को ग्रीन विलेज भी कहा जाता है। जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां हरियाली भरपूर देखने को मिलती है। ये गांव अपनी खुबसूरती के साथ दुनिया भर में सीढ़ीनुमा खेती के बेहतरीन अंदाज के लिए भी जाना जाता है। आप यहां के मौसम के साथ यहां के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं।
बजट- 2500 प्रति दिन, प्रति व्यक्ति
4. विश्नोई विलेज, जोधपुर
राजस्थान की खूबसूरती देश ही नहीं दुनिया भर में जानी जाती है। यहां के शहर ही नहीं बल्कि गांव भी आपके ट्रैवेल लिस्ट की बकट में जरूर होने चाहिए। राजस्थान का गांव विश्नोई भी दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर खींच लेता है। अगर आप ट्राइबल सफारी के शौकीन है और प्रकृति को करीब से देखना चाहते हैं तो आप इस गांव का टूर प्लान कर सकते हैं। दक्षिण जोधपुर से 40 मिनट के रास्ते से पड़ने वाला ये गांव अपनी राजस्थानीय परम्परा के लिए भी जाना जाता हैं। यहां के लोग ना सिर्फ दिल खोल के आपको स्वागत करते करते हैं बल्कि आपको अपने घर पर रहने की भी अनुमति देते हैं जहां आप इनके कल्चर को और भी करीब से जान पाएंगें। यहां बनी गुडा झील की सैर करके आप कई तरह की पक्षियों का दीदार भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- मानसून में रोमांस को और भी बढ़ा देंगी ये 5 ट्रैवल डेस्टिनेशन, बना लें घूमने का प्लान
बजट- 1000 रुपये प्रति दिन, प्रति व्यक्ति।
5. स्पाइस विलेज, केरल
हमेंशा ही हिल स्टेशन और समुद्र का किनारा देख कर थक चुके हैं और किसी नई जगह पर जाकर उसे एक्सपलोर करना चाहते हैं तो इस वेकेशन आप स्पाइज विलेज जाने का प्लान बना सकते हैं। केरल के थेक्कड़ी क्षेत्र में स्थित इस गांव में लोग अक्सर मन की शांति और शहर के शोर-गुल से दूर रहने के लिए आते हैं। केरल को वैसे भी गॉड्स ओन सिटी कहा जाता है। यहां आप प्रकृति के बीच कुछ दिन हरियाली और नेचर के साथ बिता सकते हैं। पेरियार नैशनल पार्क के बीच बने 14 एकड़ के क्वाटर में आप अपने या अपने प्रिय के साथ समय बिता सकते हैं। सिर्फ यही नहीं यहां आप बोट सफारी, जंगल ट्रेकिंग, बर्डवाचिंग आदि का मजा भी उठा सकते हैं। चारों ओर से आती हुई भारतीय मसालों की खुशबू आपके सफर को महकदार भी बना देगी।
बजट- 200 रुपये प्रति व्यक्ति प्रति दिन।




