लाइव न्यूज़ :

सिर्फ कानपुर ही नहीं देश के इन 'तितली पार्कों' में भी देखी जा सकती हैं रंग-बिरंगी तितलियां

By मेघना वर्मा | Updated: February 5, 2018 17:58 IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्रदेश वासियों को "तितली पार्क" तोहफे में दिया है। पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के उद्देश्य के लिए कानपुर में तितली पार्क को बनाया जा रहा है।

Open in App

रंग-बिरंगे पंख, अपनी ही धुन में हवा में अपने सपनों की कहानी बुनती तितलियों को देख कर आप का भी दिल खुश हो जाता होगा। सोचिए शहर में ऐसा कोई पार्क हो जहां आपके चारों ओर अलग-अलग प्रजातियों की रंग-बिरंगी तितलियों को आप देख सकें। जल्द ही तितलियों से भरे रंग-बिरंगे पार्क में आप समय बिता सकेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्रदेश वासियों को "तितली पार्क" तोहफे में दिया है। पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के उद्देश्य के लिए कानपुर में तितली पार्क को बनाया जा रहा है। यह पार्क मार्च से आम  जनता के लिए खोला जाएगा। कानपुर चिड़ियाघर प्राधिकरण के अनुसार, इस पार्क में 100 तरह के फूलों को देखा जा सकेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस तितली पार्क में 50 से अधिक प्रजातियों की तितलियां देखने को मिल सकती हैं। देश में यह पहल तितलियों का पार्क नहीं है। देश के कुछ हिस्सों में पहले से ही ऐसे पार्क हैं जहां रंग-बिरंगी तितलियों को देखा जा सकता है, आइए जानते हैं उनकी खासियत: 

तितली पार्क, बेंगलुरु

बेंगलुरु के बन्नेरघाटा तितली पार्क, को सन् 2007 में स्थापित किया गया था, इस मॉडल का मुख्य कार्य ही है तितलियों का संरक्षण करना, उनपे रिसर्च करना और बंद रखकर तितलियों का प्रजनन करना। बन्नेरघाटा राष्ट्रीय उद्यान का यह तितली पार्क एक बहुत ही अच्छी पहल साबित हुई, जिससे कि लोगों को तितलियों के बारे में कई जानकारियां और उनके जीवन चक्र के बारे में पता चलता है। बन्नेरघाटा तितली पार्क भारत का सबसे पहला तितली पार्क है और बेंगलुरु के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है।

ओवालेकर वाड़ी तितली बाग, ठाणे

मुंबई जैसे व्यस्त शहर में तितली पार्क को स्थापित करना अपने आप में बड़ी बात है। ठाणे में मौजूद इस तितली पार्क की दिलचस्प बात यह है कि  की तितलियां कृत्रिम नस्ल की नहीं हैं, वे प्राकृतिक हैं। ओवालेकर वाड़ी तितली बाग, ठाणे( मुंबई) की सरहद पर एक खेतिहर भूमि को ही बदल कर यह पार्क बनवाया गया था। यात्री इस बाग में लगभग 70 जाति की तितलियों को एक साथ देखने का मजा ले सकते हैं जो यहां आजादी से घूमती हैं। यह भारत के महत्वपूर्ण तितली पार्कों में से एक है। 

तितली पार्क, शिमला

भारत के दूसरे सबसे प्रसिद्ध तितली पार्क की यात्रा करना बिल्कुल भी ना भूलें जो शिमला में स्थित है। बन्नेरघाटा तितली पार्क के ही तर्ज पर बने इस तितली पार्क के मॉडल का मुख्य फोकस है, इन उड़ने वाले रत्नों का संरक्षण करना। 

बटरफ्लाइ कन्सर्वेटरी, पोंडा

मसालों के खेत और मंदिरों के साथ ही पोंडा में बटरफ्लाइ कन्सर्वेटरी पार्क बेहतरीन जगहों में से एक है। इस खूबसूरत पार्क की यात्रा आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी। लगभग 133 प्रकार की जाति की तितलियां यहां आपको देखने को मिलेंगी। इन खूबसूरत प्राकृतिक रचना को आराम से धैर्य के साथ देखकर एक सुंदर अनुभव का एहसास किया जा सकता है।

टॅग्स :ट्रेवलउत्तर प्रदेशकर्नाटकइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

मुसाफ़िरगजब! पानी से घिरे इस अनोखे गांव में गाड़ियां नहीं सिर्फ चलती है नाव

मुसाफ़िरये है दुनिया का पहला अंडर वाटर म्यूजियम, जहां पानी के अंदर बसी है 'गजब' दुनिया

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते