गजब! पानी से घिरे इस अनोखे गांव में गाड़ियां नहीं सिर्फ चलती है नाव

By धीरज पाल | Published: January 27, 2018 07:06 PM2018-01-27T19:06:59+5:302018-01-27T20:16:02+5:30

किसी गांव या किसी जगह पहुंचने के लिए लोग सड़क का इस्तेमाल करते हैं।

no roads in netherland's village Giethoorn, only boat is the way of transport | गजब! पानी से घिरे इस अनोखे गांव में गाड़ियां नहीं सिर्फ चलती है नाव

गजब! पानी से घिरे इस अनोखे गांव में गाड़ियां नहीं सिर्फ चलती है नाव

आपने रेत पर बसे गांव के बारे में सुना होगा, आपने जंगलों के बीच बसे गांव के बारे में सुना होगा लेकिन एक गांव ऐसा है जिसके बारे में सुनकर आप हैरान हो सकते हैं। इस गांव को फ्लोटिंग विलेज कहा जाता है क्योंकि यह गांव पानी से घिरा हुआ है। नीदरलैंड में बसे इस गांव का नाम गैथूर्न है। यहां की आबोहवा ऐसी है कि लोग यहां खींचे चले आते हैं। यह गांव एम्स्टर्डम से करीब 90 किलोमीटर की दूरी है स्थित है। यहां की अद्भभुत खूबी ही यहां की पहचान है। जिससे लोग खींचे चले आते हैं। 

गांव में नहीं है सड़क

किसी गांव या किसी जगह पहुंचने के लिए लोग सड़क का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इस गांव में कोई सड़क नहीं है। गांव में पहुंचने के लिए लोग नहरों का इस्तेमाल करते हैं। गांव के चारों ओर नहर ही नहर हैं जो पानी से भरा रहता है। नहरों के चारों ओर हरे-भरे पेड़ पौधे व खूबसूरत फूल लगे होते हैं जो यहां के आकर्षण की वजह बनती है। अपनी इस अनोखी प्रकृति सुंदरता के कारण यह जगह दिन-ब-दिन पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है। 

इसलिए जाएं इस गांव में

इस गांव को लोग वेनिस ऑफ नीदरलैंड भी कहते हैं। पूरा गांव नहरों के बीच बसा है इसलिए आने जाने के लिए लोगों को नावों का सहारा लेना पड़ता है। यहां के नावों को पंटर्स कहा जाता है। पंटर्स के अलावा यहां पर मोटर बोट्स और इलेक्ट्रानिक बोट्स भी चलती हैं। इस गांव की दिलचस्प बात यह है कि परिवार वालों को सब्जी लेने जाना हो या बच्चों को स्कूल जाना हो, सभी इस बोट के सहारे ही घर के बाहर निकल पाते हैं।

 वैसे इस गांव में पैदल चलने के लिए ऑप्शन भी है। यहां लकड़ियों के बने 100 ब्रिज हैं जिसे नहर को पैदल पार करने के काम आते हैं। इसके अलावा यहां रहने वाले लोगों ने अपने छोटे-छोटे कॉटेज बना रखें हैं, जहां गार्डेन एरिया भी है। कुछ लोग अपने कॉटेज को होम स्‍टे के लिए पर्यटक को भी देते हैं।

प्रकृति सौंदर्य से घिरा है गांव

गांव का नजारा बेहद ही खूबसूरत होता है। फूलों की खुशबू, चहचहाते चिड़ियों की आवाज और यहां सुंदरता मंत्रमुग्ध कर देती है। इस गांव में प्रवेश होने से पहले आपको अपने वाहन व साधन शहर में ही छोड़ना पड़ेगा। इस जगह की खासियत यह है कि यहां न शहर की भीड़ होगी और न ही शोर-शराबे की किचकिच। अगर शांति के कुछ पल बिताना हो तो आपको यहां जरूर आना चाहिए। यहां घूमने के लिए कई म्‍यूजियम्‍स हैं, जहां पॉटरी वर्क और एंसिएंट फार्मिंग को देख जा सकता है। इसके अलावा यहां कई चर्च और फोर्ट्स भी हैं। इन सब के अलावा यहां शॅापिंग करने के भी ऑप्‍शन उपलब्‍ध हैं। 

ध्यान देने योग्य बातें: अगर आप इन जगहों पर जा रहे हैं तो कैमरा जरूर लेकर जाएं। 
 

   

Web Title: no roads in netherland's village Giethoorn, only boat is the way of transport

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :travelट्रेवल