अक्षय ऊर्जा मुख्य तौर पर वे प्राकृतिक उर्जा स्रोत कहे जाते हैं, जिनका क्षय नहीं होता या वे कभी खत्म नहीं होंगे। इस उर्जा का नवीकरण हमेशा अपने आप होता रहता है। उर्जा के ये स्रोत प्रदूषणकारी भी नहीं है और सीधे प्रृकति से प्राप्त होते हैं। उदाहरण के तौर पर सूरज, जल, हवा आदि को अक्षय उर्जा का स्रोत कहा जा सकता है।