विश्व की नंबर-1 महिला खिलाड़ी एशलीग बार्टी, यूएस ओपन के आयोजन पर जताई चिंता

By भाषा | Updated: June 15, 2020 15:52 IST2020-06-15T15:52:09+5:302020-06-15T15:52:09+5:30

न्यूयार्क में अगस्त में इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के आयोजन पर अमेरिकी टेनिस संघ इस सप्ताह फैसला कर सकता है...

World No 1 Ashleigh Barty joins list of high-profile players expressing concerns over US Open timing | विश्व की नंबर-1 महिला खिलाड़ी एशलीग बार्टी, यूएस ओपन के आयोजन पर जताई चिंता

विश्व की नंबर-1 महिला खिलाड़ी एशलीग बार्टी, यूएस ओपन के आयोजन पर जताई चिंता

विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी एशलीग बार्टी भी उन खिलाड़ियों में शामिल हो गयी हैं जिन्होंने कोरोना वायरस को लेकर अनिश्चितता के बावजूद यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के आयोजन पर चिंता जतायी है।

बार्टी को अभी फ्रेंच ओपन के खिताब का बचाव करने का मौका नहीं मिला क्योंकि सभी टेनिस प्रतियोगिताएं ठप्प पड़ी हैं। वह जानती हैं कि 2020 में विंबलडन नहीं होगा लेकिन वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 अगस्त से शुरू होने वाले यूएस ओपन को लेकर स्पष्ट फैसले का इंतजार कर रही हैं।

नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल भी यूएस ओपन के लिये खिलाड़ियों पर संभावित प्रतिबंधों और अन्य बदलावों को लेकर आशंकाएं जता चुके हैं। रिपोर्टों के अनुसार विश्व की नंबर दो महिला खिलाड़ी सिमोना हालेप का खेलना भी संदिग्ध है।

बार्टी ने एसोसिएट प्रेस को ईमेल भेजकर कहा, ‘‘मैं भी चिंतित हूं। मैं जानती हूं कि आयोजक टूर्नामेंट के आयोजन के इच्छुक हैं लेकिन हर किसी को सुरक्षित रखना प्राथमिकता होनी चाहिए।’’

Web Title: World No 1 Ashleigh Barty joins list of high-profile players expressing concerns over US Open timing

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे