विंबलडन: लोपेज ने तोड़ा फेडरर का लगातार सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम खेलने का रिकॉर्ड, दूसरे दौर में पहुंचे

By भाषा | Updated: July 3, 2018 20:36 IST2018-07-03T20:10:23+5:302018-07-03T20:36:07+5:30

स्पेन के बायें हाथ के इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने रोलां गैरो में रोजर फेडरर के लगातार 65 ग्रैंडस्लैम में खेलने के रिकार्ड की बराबरी की थी।

wimbledon 2018 feliciano lopez breaks roger federer consecutive grand slam appearance record | विंबलडन: लोपेज ने तोड़ा फेडरर का लगातार सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम खेलने का रिकॉर्ड, दूसरे दौर में पहुंचे

Feliciano Lopez

लंदन, 3 जुलाई: स्पेन के फेलिसियानो लोपेज ने मंगलवार को विंबलडन के लिए कोर्ट पर उतरते ही लगातार सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में खेलने का रिकॉर्ड बनाया। लोपेज का यह लगातार 66 वां मेजर टूर्नामेंट है। लोपेज ने अपने रिकॉर्ड का जश्न जीत के साथ मनाया। उन्होंने ऑल इंग्लैंड क्लब में खेले गये मैच में अर्जेंटीना के फेडेरिको डेलबोनिस को 6-3, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी। 

स्पेन के बायें हाथ के इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने रोलां गैरो में रोजर फेडरर के लगातार 65 ग्रैंडस्लैम में खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। फ्रेंच ओपन 2001 में पदार्पण के बाद से लोपेज किसी ग्रैंडस्लैम से बाहर नहीं रहे। लोपेज ने मजाकिया लहजे में कहा, 'जब मैं रिकॉर्ड तोड़ने वाला था तो मुझे लगा कि किसी चीज में तो फेडरर को हरा रहा हूं।' 

लोपेज हालांकि फेडरर के खिलाफ 13 बार कोर्ट में उतरे है लेकिन कभी जीत दर्ज नहीं कर सके। उन्होंने स्वीकार किया कि किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने और रैंकिग में शीर्ष 10 में नहीं आने के बावजूद भी उन्हें फेडरर, राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच जैसे खिलाड़ियों के दौर में खेलने से प्रेरणा मिली। 

ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन विंबलडन में ही किया जब वह 2005, 2008 और 2011 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। वह 2015 में अमेरिकी ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में भी पहुंचे।

विंबलडन से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें

Web Title: wimbledon 2018 feliciano lopez breaks roger federer consecutive grand slam appearance record

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे