भारतीय फैंस को झटका, रोहन बोपन्ना-डेनिस शापोवालोव की जोड़ी US Open से बाहर

By भाषा | Published: September 8, 2020 11:36 AM2020-09-08T11:36:26+5:302020-09-08T11:43:48+5:30

86 मिनट तक चले इस मुकाबले में बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी को जीन जुलियन रोजर-होरिया टेकाउ के हाथों हार का सामना करना पड़ा...

US Open 2020 rohan bopanna denis shapovalov crash out of doubles event | भारतीय फैंस को झटका, रोहन बोपन्ना-डेनिस शापोवालोव की जोड़ी US Open से बाहर

भारतीय फैंस को झटका, रोहन बोपन्ना-डेनिस शापोवालोव की जोड़ी US Open से बाहर

रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में हारने के साथ ही यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी।

बोपन्ना और शापोवालोव को नीदरलैंड के जीन जुलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाउ की जोड़ी से 5-7, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच एक घंटे 26 मिनट तक चला।

बोपन्ना और शापोवालोव ने प्रत्येक सेट में एक बार अपनी सर्विस गंवायी। उन्हें केवल दूसरे सेट में एक बार ब्रेक प्वाइंट का अवसर मिला था लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाये।

यह बोपन्ना का 2018 में फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दिविज शरण (युगल) और सुमित नागल (एकल) पहले ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे।

Web Title: US Open 2020 rohan bopanna denis shapovalov crash out of doubles event

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे