स्पेन के राफेल नडाल ने अर्जेंटीना के डिएगो स्वार्ट्जमैन को सीधे सेटों में मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। नडाल ने बुधवार को फ्लशिंग मिडोज में खेले गए मुकाबले में स्वार्ट्जमैन को 6-4, 7-5, 6-2 से मात देते हुए अंतिम चार में जगह बनाई और अपने चौथे खिताब के और करीब पहुंच गए।
इसके साथ ही यूएस ओपन 2019 के पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल की लाइन-अप तय हो गई है। पहले सेमीफाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव का मुकाबला क्वॉर्टर फाइनल में रोजर फेडरर को हराने वाले बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में राफेल नडाल का मुकाबला इटली के 24वीं वरीयता प्राप्त मैटियो बारेटिनी से होगा। बारेटिनी ने क्वॉर्टर फाइनल में फ्रांस गेल मोनफिल्स को 3-6 6-3 6-2 3-6 7-6(5) से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
नडाल को मिली स्वार्ट्जमैन से कड़ी टक्कर
इससे पहले हुए पिछले सभी सातों मुकाबलों में नडाल से हारने वाले स्वार्ट्जमैन ने इस मैच में इस स्टार खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी। स्वार्ट्जमैन ने 18 ग्रैंड स्लैम विजेता खिलाड़ी को हर एक अंक के लिए मेहनत करने पर मजबूर किया।
दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल ने पहले सेट में 4-0 और दूसरे सेट में 5-1 से बढ़त बना ली थी, लेकिन दोनों ही बार स्वार्ट्जमैन ने बराबरी हासिल कर ली।
रोजर फेडरर और 2018 के चैंपियन नोवाक जोकोविच के पहले ही टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद नडाल की यूएस ओपन जीत की राह और आसान हो गई है।