US Open: जोकोविच कंधे की चोट से जूझते हुए जीते, रोजर फेडडर भी तीसरे दौर में पहुंचे
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 29, 2019 11:22 IST2019-08-29T11:22:12+5:302019-08-29T11:22:12+5:30
US Open 2019: सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर यूएस ओपन में बुधवार को वर्षा प्रभावित दिन जीत के साथ पहुंचे तीसरे दौर में

नोवाक जोकोविच कंधे की चोट से जूझते हुए पहुंचे तीसरे दौर में
स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन में बुधवार को कंधे की चोट से जूझते हुए अर्जेंटीना के 56वीं रैंक के खिलाड़ी जुआन इगनैसियो लोंडेरो को 6-4, 7-6 (7/3) हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई।
वहीं रोजर फेडरर दूसरे दौर में भी धीमी शुरुआत के साथ जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में पहुंचे।
कंधे की चोट से जूझते हुए जीते जोकोविच
पिछले पांच में चार ग्रैंड स्लैम और कुल 16 ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच का सामना अगले दौर में 27वीं वरीयता प्राप्त सर्बिया के दुसान लाजोविक या अमेरिका के डेनिस कुडला से होगा।
हालांकि कंधे की चोट की वजह से जोकोविच के अभियान को झटका लगा है। उन्हें अब अपना अगला मैच शुक्रवार को खेलना है और इस स्टार खिलाड़ी ने कहा है कि अगले 48 घंटे बाद देखेंगे कि उनके कंधे की स्थिति कैसी है।
फेडरर ने फिर गंवाया अपना पहला सेट
वहीं 2008 के बाद अपने पहले यूएस ओपन खिताब की तलाश में जुटे 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर ने 99वीं रैंक वाले बोस्निया के दामिर जुमहर को 3-6, 6-2, 6-3, 6-4 से हराते हुए तीसरे दौर में जगह बनाई।
भारत के सुमित नागल के खिलाफ पहले दौर में पहला सेट गंवाने वाले पांच बार के यूएस ओपन चैंपियन फेडडर ने दूसरे दौर में भी दामिर के खिलाफ 17 अनफोर्स्ड एरर के साथ पहला सेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद लगातार तीन सेट जीतते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
बुधवार को वर्षा की वजह से 32 सिंगल्स में से 10 मैच ही खेले जा सके।
वहीं अन्य मैचों में जापान के केई निशिकोरी ने 108वीं रैंकिंग वाले अमेरिका के ब्रैडले क्लान को 6-2 4-6 6-3 7-5 से मात दी।
वीनिस विलियम्स हारीं, एश्ले बार्टी जीतीं
महिलाओं के वर्ग में फ्रेंच ओपन चैंपियन एश्ले बार्टी ने अमेरिका की लौरेन डेविस को 6-2 7-6 से शिकस्त दी। चेक गणराज्य की तीसरी वरीयता प्राप्त कैरोलिना प्लिस्कोवा ने जॉर्जिया की क्वॉलिफायर मरियम बोल्कवाद्जे को 6-1 6-4 से हराया।
यूक्रेन की पांचवीं वरीय एलिना स्वितोलिना ने सात बार की ग्रैंड स्लैम विजेता वीनस विलियम्स को 6-4 6-4 से हराया। अमेरिका की 10वीं वरीय मेडिसन कीज ने चीन की जु लिन का सफर 6-4 6-1 से समाप्त किया। अमेरिका की आठवीं वरीय सेरेना विलियम्स वाइल्डकार्ड से प्रवेश करने वाली हमवतन कैटी मैकनैली से भिड़ेंगी।