US Open: 15 साल की कोको गॉफ का जलवा, गत चैंपियन ओसाका के साथ पक्की की भिड़ंत, नडाल बिना मैच खेले चौथे दौर में

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 30, 2019 12:13 PM2019-08-30T12:13:14+5:302019-08-30T12:18:58+5:30

Coco Gauff: अमेरिका की 15 वर्षीय युवा खिलाड़ी कोको गॉफ ने चौथे दौर में पक्की की नाओमी ओसाका से भिड़ंत, राफेल नडाल को मिला वॉकओवर

US Open 2019: Coco Gauff set clash With Naomi Osaka, Rafael Nadal Gets Walkover | US Open: 15 साल की कोको गॉफ का जलवा, गत चैंपियन ओसाका के साथ पक्की की भिड़ंत, नडाल बिना मैच खेले चौथे दौर में

अमेरिका की 15 वर्षीय कोको गॉफ यूएस ओपन के चौथे दौर में पहुंचीं

अमेरिका की 15 वर्षीय अमेरिकी स्टार खिलाड़ी कोको गॉफ ने यूएस ओपन में गत चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका के साथ भिड़ंत पक्की कर ली है। वहीं राफेल नडाल का सफर और आसान हो गया है क्योंकि उन्हें तीसरे दौर में वॉक ओवर मिल गया है। 

विंबलडन चैंपियन सिमोना हालेप लगातार तीसरे साल यूएस ओपन से जल्दी बाहर हो गई हैं। 

कोको गॉफ ने पक्की की ओसाका से भिड़ंत

विंबलडन के चौथे दौर में हालेप से हारने से पहले अपने दमदार प्रदर्शन से सबको हैरान करने वाली कोको गॉफ दूसरे दौर में हंगरी की क्वॉलिफायर 6-2, 4-6, 6-4 से हराते हुए यूएस ओपन के अंतिम 32 में पहुंचने वाली 1996 में अन्ना कॉर्निकोवा के बाद सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं।

नडाल बिना मैच खेले ही चौथे दौरे में पहुंचे

वहीं तीन बार के यूएस ओपन चैंपियन राफेल नडाल बिना एक भी गेंद हिट किए ही चौथे दौर में पहुंच गए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के थनासी कोक्किनकिस चोट की वजह से मैच से हट गए।

अब 18 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल अंतिम-16 में जगह बनाने के लिए चौथे दौर में साउथ कोरिया के क्वॉलिफायर चुंग हेयोन से भिड़ेंगे।

नडाल की चौथे खिताब के लिए राह उनके 'बिग थ्री' प्रतिद्वंद्वियों नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर के अलग ड्रॉ में होने और इस प्रतियोगिता के शुरुआती दिनों में ही टॉप-10 में से चार प्रतिद्वंद्वियों के बाहर होने से आसान हो गई हैं।

वहीं अन्य मैचों में छठी वरीय अलैक्जेंडर ज्वरेव ने अमेरिका के फ्रांसेस टाइफोए के खिलाफ 6-3, 3-6, 6-2, 2-6, 6-3 से जीत हासिल की।

2016 के यूएस चैंपियन स्टेन वावरिंका ने तीसरे दौर में जेरेमी चार्डी को तार सेटों तक चले मुकाबले में हराते हुए चौथे दौर में नोवाक जोकोविच के साथ भिड़ंत पक्की की।  

ऑस्ट्रेलिया के 28वीं रैंक वाले निक किर्गियोस ने 104 रैंक वाले फ्रेंच वाइल्ड कार्ड एंटोने होएंग को 6-4, 6-2, 6-4 से मात दी।

सिमोना हालेप दूसरे दौरे में हारीं 

वहीं सिमोना हालेप का सफर दूसरे दौर में ही थम गया, उन्हें टाउनसेंड अपेंडेड ने 2-6, 6-3, 7-6 (7/4) से मात दी। ये लगातार तीसरा साल है जब हालेप यूएस ओपन से जल्द बाहर हो गई हैं।

वहीं शीर्ष वरीयता प्राप्त नाओमी ओसाका ने तीसरे दौर के मैच में पोलैंड की 53वीं रैंक की मगाडा लिनेटे को 6-2, 6-4 से आसानी से हरा दिया।  

आंद्रेई पेतकोविक ने चेक रिपब्लिक की पेत्रा क्वितोवा को 6-4, 6-4 से मात दी जबकि 15वीं वरीयता प्राप्त बियांका एंद्रेस्कू और दो बार की उपविजेता कैरोलिना वोज्नियाकी भी अगले दौर में पहुंच गई हैं।

Web Title: US Open 2019: Coco Gauff set clash With Naomi Osaka, Rafael Nadal Gets Walkover

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे