लाइव न्यूज़ :

यूएस ओपन: सेरेना विलियम्स ने टेनिस में लगाया लिंगभेद का आरोप, सोशल मीडिया में छिड़ी बहस

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 9, 2018 12:51 IST

Serena Williams: सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन फाइनल में ओसाका से हारने के बाद टेनिस में लगाया लिंग भेद का आरोप

Open in App

न्यूयॉर्क, 09 सितंबर: अपने 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में उतरी अमेरिका की स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को यूएस ओपन 2018 के फाइनल में जापान की नाओमी ओसाका से हार झेलनी पड़ी। लेकिन इस विवादों से घिरे इस नाटकीय फाइनल में सेरेना विलियम्स का अंपायर पर भड़कना और इसके लिए उनका अंक गंवाना ओसाका के ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली जापानी महिला बनने के ऐतिहासिक पल पर भारी पड़ गया। 

ये विवाद ओसाका के पहला सेट 6-2 से जीतने के बाद दूसरे सेट में तब शुरू हुआ जब चेयर अंपायर कार्लोस रामोस ने सेरेना को दर्शक दीर्घा में मौजूद अपने कोच से टिप्स लेने के लिए नियमों के उल्लंघन की चेतावनी दी। हालांकि सेरेना ने इससे इनकार किया और कहा कि वे कभी भी बेईमानी नहीं करती हैं। 

ये तब हुआ जब सेरना ने वापसी करते हुए मैच में पहली बार ओसाका पर 3-1 की बढ़त बना ली थी। लेकिन जल्द ही ओसाका ने वापसी करते हुए सेरेना की सर्विस तोड़ते हुए वापसी कर ली। जिससे नाराज सेरेना ने रैकेट जमीन पर गुस्से से पटकते हुए तोड़ दिया जिससे उन्हें दूसरी चेतावनी मिली और एक अंक की पेनल्टी लगी। 

सेरेना इससे अपना आपा खो बैठीं और रोते हुए चेयर अपंयार से बहस करने लगीं और उन्हें 'चोर' और 'झूठा' कह दिया, जिसे उन्हें तीसरी चेतावनी और एक और अंक की पेनल्टी लगी और स्कोर 5-3 से ओसाका के पक्ष में हो गया, जिसे ओसाका ने आसानी से 6-4 से अपने नाम कर लिया और सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से जीत दर्ज करते हुए अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीत लिया।

सेरना ने अंपायर से उन पर जुर्माना लगाने के लिए माफी मांगने की मांग की और मैच के बाद टेनिस के खेल में लिंगभेद का आरोप लगाते हुए महिला और पुरुष खिलाड़ियों के साथ अलग-अलग व्यवहार किए जाने की बात कही।

यूएस ओपन फाइनल में सेरेना के साथ हुई इस घटना के बाद कई स्टार खिलाड़ी और फैंस सोशल मीडिया उनके पक्ष में आ खड़े हुए कइयों ने तो ये भी कहा कि अगर ये किसी पुरुष खिलाड़ी का मैच होता तो उसके साथ ये नहीं होता।  

सोशल मीडिया में कई लोगों ने सेरेना के टेनिस में लिंगभेद के आरोप को सही बताया और फाइनल में हार के बावजूद मैदान में उनके शानदार प्रयास की तारीफ की। 

सेरेना ने मैच के बाद टेनिस में लिंगभेद का आरोप लगाते हुए कहा, 'मेरे लिए चोर कहना और उनके लिए एक मैच को छीनना, मुझे ये लिंगभेद कृत्य लगा। उन्होंने किसी पुरुष खिलाड़ी उन्हें चोर कहने पर मैच कभी नहीं छीना होगा।' 

सेरेना ने कहा, ये मुझे हैरान करता है, लेकिन मैं महिलाओं के लिए लड़ना जारी रखूंगी। ओसाका ने अपनी बचपन की हीरो सेरेना विलियम्स के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया। 

टॅग्स :सेरेना विलियम्सयूएस ओपननाओमी ओसाका
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वDonald Trump Hooting in US Open 2025: 30 मिनट की देरी?, क्या यूएस ओपन में ट्रंप को हूटिंग का सामना?, देखिए वीडियो

विश्वCarlos Alcaraz wins US Open 2025: 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से जीत दर्ज कर दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी अल्काराज, यानिक सिनर को हराकर अमेरिकी ओपन चैंपियन

विश्वAryna Sabalenka Wins US Open 2025: विजेता को 41.7 करोड़ रुपये?, विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी फिर से चैंपियन, 6-3, 7-6 से अमांडा अनिसिमोवा को हराया

विश्वअमेरिकी ओपन टेनिस 2025ः सिनर और अल्काराज में भिड़ंत, लगातार तीसरा अवसर, शीर्ष-2 खिलाड़ी में खिताबी टक्कर, फिर 25वें ग्रैंड स्लैम से चूके जोकोविच

विश्वUS Open 2024: 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब से दूर जोकोविच!, 2024 में एक भी ग्रैंड स्लैम नहीं जीते नोवाक, अल्कराज के बाद गत चैंपियन बाहर, कई टॉप खिलाड़ी आउट

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!