यूएस ओपन 2018: रोजर फेडरर और जोकोविच प्री-क्वॉर्टर फाइनल में, ज्वेरेव बाहर

By भाषा | Updated: September 2, 2018 16:28 IST2018-09-02T16:28:37+5:302018-09-02T16:28:37+5:30

US Open 2018: रोजर फेडर और नोवाक जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बनाई अंतिम-16 में जगह, ज्वेरेव बाहर

US Open 2018: Roger Federer and Djokovic reaches into round 16 | यूएस ओपन 2018: रोजर फेडरर और जोकोविच प्री-क्वॉर्टर फाइनल में, ज्वेरेव बाहर

रोजर फेडरर पहुंचे चौथे दौर में

न्यूयॉर्क, 2 सितंबर: पांच बार के विंबलडन चैंपियन रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को 6-4, 6-1, 7-5 से शिकस्त देकर यूएस ओपन के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की की। दूसरी वरियता प्राप्त स्विट्जरलैंड के इस खिलाड़ी ने किर्गियोस के खिलाफ नेट पर शानदार खेल और 51 विनर लगाकर चौंका दिया। किर्गियोस हालांकि पहले सेट के सातवें गेम में चार ब्रेक प्वाइंट में से एक को भी भुना लेते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। 

फेडरर को यूएस ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में 13वीं बार जगह पक्की करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन से भिड़ना होगा। मिलमैन कजाकिस्तान के मिखाइल कुकुशिकिन को 6-4, 4-6, 6-1, 6-3 से शिकस्त देकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम-16 में पहुंचे हैं। फेडरर अगर मिलमैन की चुनौती से पार पा लेते है तो क्वॉर्टर फाइनल में उनका समाना विंबलडन के मौजूदा विजेता नोवाक जोकोविच से हो सकता है। 

यूएस ओपन खिताब 2011 और 2015 में जीतने वाले जोकोविच ने रिचर्ड गास्केट को 6-2, 6-3, 6-3 से हराया। अंतिम-16 में उनका सामना पुर्तगाल के जोआओ सोउसा से होगा। सोउसा ने फ्रांस के लुकास पोयूइल्ले को 7-6 , 4-6, 7-6 , 7-6 से हराया। चौथी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हालांकि उलटफेर का शिकार होना पड़ा। 

जर्मनी के 21 साल के इस खिलाड़ी को हमवतन फिलिप कोलश्राइबर ने 6-4, 6-4, 5-7, 6-1 से पराजित किया। प्री-क्वॉर्टर फाइनल में उनका सामना 2014 के उपविजेता केइ निशिकोरी से होगा। जापान के निशिकोरी ने अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्टजमैन को 6-4, 6-4, 5-7, 6-1 से हराया।

Web Title: US Open 2018: Roger Federer and Djokovic reaches into round 16

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे