यूएस ओपन: फ्रांसीसी महिला खिलाड़ी कॉर्नेट ने कोर्ट पर बदली शर्ट, अंपायर की चेतावनी के बाद मचा हंगामा
By भाषा | Updated: August 30, 2018 12:53 IST2018-08-30T12:53:09+5:302018-08-30T12:53:09+5:30
Alize Cornet: फ्रांस की एलिजा कॉर्नेट ने गर्मी से परेशान होने पर कोर्ट पर अपनी शर्ट बदली, अंपायर की चेतावनी के बाद लगे लिंगभेद के आरोप

एलाइज कॉर्नेट के कोर्ट पर शर्ट बदलने से हंगामा
न्यूयॉर्क, 30 अगस्त: एलाइज कॉर्नेट का गर्मी की वजह से यूएस ओपन के पहले दौर के मैच के दौरान कोर्ट पर ही अपनी शर्ट बदलने की घटना पर नया विवाद पैदा हो गया है और यूएस टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए) का मानना है कि चेयर अंपायर का इस फ्रांसीसी खिलाड़ी को चेतावनी देना गलत था। बहुत तेज गर्मी के कारण खिलाड़ियों को दस मिनट तक कोर्ट से बाहर जाने की अनुमति दी गई थी और ऐसे ही ब्रेक के दौरान कॉर्नेट ने पसीने से तर अपनी शर्ट बदल दी थी।
वह फिर से खेल शुरू होने से पहले तेजी से शर्ट बदलकर कोर्ट पर पहुंचीं लेकिन उन्होंने उसे उल्टा पहन लिया। कॉर्नेट को इसका अहसास नहीं था लेकिन उनके पुरुष मित्र ने इस तरफ उनका ध्यान आकर्षित किया। ऐसी स्थिति में कॉर्नेट ने बेसलाइन के पीछे खड़े होकर अपनी शर्ट निकाली और फिर उसे सीधे पहन लिया।
चेयर अंपायर क्रिस्टियन रस्क ने इसके बाद कॉर्नेट को चेतावनी दी। फ्रांसीसी खिलाड़ी इस मैच में स्वीडन की योहाना लार्सेन से 4-6 6-3 6-2 से हार गई थीं। कॉर्नेट ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'निश्चत तौर पर जब मैंने तेजी से शर्ट बदली और उन्होंने मुझे आचार संहिता के उल्लंघन की चेतावनी दी तो मैं हैरान थी। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मैंने उन्हें बताया कि यह बहुत अजीब है।'
यूएसटीए भी कॉर्नेट से सहमत लगता है। यूएस ओपन के आयोजक यूएसटीए ने बयान में कहा, 'हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी नीति को स्पष्ट किया है कि आगे ऐसा नहीं होगा। सौभाग्य से उन्हें केवल चेतावनी दी गई और किसी तरह की सजा या जुर्माना नहीं लगाया गया।'
रस्क के फैसले की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है। इनमें तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन एंडी मरे की मां जूडी भी शामिल हैं। जूडी ने पूछा कि पुरुष कोर्ट पर शर्ट बदल सकते हैं लेकिन कॉर्नेट के ऐसा करने पर विवाद क्यों खड़ा हो गया।
Alize Cornet came back to court after 10 minute heat break. Had her fresh shirt on back to front. Changed at back of court. Got a code violation. Unsportsmanlike conduct..... 😳
— judy murray (@JudyMurray) August 28, 2018
But the men can change shirts on court. https://t.co/sCN4KDXYTb
यूएस ओपन में दो बार की उप विजेता विक्टोरिया अजारेंका ने भी चेयर अंपायर के फैसले की आलोचना की। अजारेंका ने कहा, 'अगर मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त करती हूं तो उन्हें ब्लीप बजाकर काट दिया जाएगा, क्योंकि मुझे लगता है कि यह हास्यास्पद था। उसने (कॉर्नेट ने) कुछ भी गलत नहीं किया। यह किसी भी तरह से अपमानजनक नहीं था। उसने शर्ट गलत पहन ली थी और इसलिए उसे बदला। मुझे नहीं लगता कि इस पर बहस होनी चाहिए थी। मुझे खुशी है कि उन्होंने माफी मांग ली है और उम्मीद है आगे ऐसा नहीं होगा।'
महिलाएं पेशेवर टेनिस मैचों के दौरान कोर्ट पर बमुश्किल ही कपड़े बदलती हैं जबकि पुरुष हर समय अपनी शर्ट बदलते रहते हैं। मंगलवार को ही 13 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच गर्मी से राहत पाने के लिए चेंजओवर के समय शर्ट निकालकर बैठे रहे।
महिला टेनिस टूर डब्ल्यूटीए ने भी अंपायर की चेतावनी को 'अनुचित' करार दिया। उसने कहा कि कॉर्नेट ने जो कुछ किया उससे उसे रोकने के लिये कोई नियम नहीं है। डब्ल्यूटीए ने कहा, 'एलाइज ने कुछ भी गलत नहीं किया।'