US Open: सुमित नागल ने दूसरे दौर में जगह बना किया कमाल, सात सालों में सिंगल्स में किसी भारतीय की पहली जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 2, 2020 07:40 AM2020-09-02T07:40:49+5:302020-09-02T08:00:14+5:30

Sumit Nagal: सुमित नागल ने यूएस ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाते हुए किया कमाल, बने पिछले सात सालों में इस ग्रैंड स्लैम का सिंगल्स जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

Sumit Nagal becomes first Indian to win a singles match at the US Open in 7 years | US Open: सुमित नागल ने दूसरे दौर में जगह बना किया कमाल, सात सालों में सिंगल्स में किसी भारतीय की पहली जीत

सुमित नागल बने पिछले सात सालों में यूएस ओपन सिंगल्स मैच जीतने वाले पहले भारतीय (Twittter)

Highlightsसुमित नागल बने पिछले सात सालों में यूएस ओपन सिंगल्स मैच जीतने वाले पहले भारतीयसुमित नागल से पहले यूएस ओपन सिंगल्स में सोमदेव देववर्मन ने 2013 में जीत दर्ज की थी

भारत के सुमित नागल ने यूएस ओपन के पहले दौर में अमेरिका के ही ब्रैडली काल्हन को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से हराते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली। 

इसके साथ ही वह यूएस ओपन में सिंगल्स मैच जीतने वाले सात सालों में पहले भारतीय बन गए। अब दूसरे दौर में नागल का मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त डोमिनक थीम से होगा।

सुमित से पहले आखिरी बार 2013 में सोमदेव ने दर्ज की थी यूएस ओपन में जीत

नागल से पहले यूएस ओपन में सिंगल्स मैच जीतने वाले आखिरी भारतीय सोमदेव देववर्मन थे, जिन्होंने 2013 में ये कमाल किया था।

नागल ने पिछले साल अपना ग्रैंड स्लैम डेब्यू यूएस ओपन से किया था, जहां उन्हें पहले दौर में रोजर फेडरर से शिकस्त मिली थी। उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनलिस्ट डोमिनक थीम से होने वाले मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं। 

थीम के खिलाफ मुकाबले से पहले 23 वर्षीय नागल ने कहा, 'मेरे लिए खोने को कुछ नहीं है। पिछले साल मैं रोजर फेडरर से खेला था और इस साल थीम से। ये बेहतरीन मैच होने वाला है। निश्चित तौर पर मैं पसंदीदा नहीं हूं।' 

जूनियर ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं सुमित नागल

16 अगस्त 1997 को हरियाणा के झज्जर जिले के छोटे से गांव जैतपुर में जन्मे नागल ने साल 2015 में विंबलडन पुरुष डबल्स खिताब अपने जोड़ीदार ले होआंग नम के साथ जीता था। वह जूनियर ग्रैंड स्लैम जीतने वाले छठे भारतीय हैं।

नागल अगस्त 2019 में यूएस ओपन के लिए क्वॉलिफाई करने वाले 25 सालों में सबसे युवा भारतीय भी बने थे। 

Web Title: Sumit Nagal becomes first Indian to win a singles match at the US Open in 7 years

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे