बड़ी खबर: सट्टेबाजी में आया स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी का नाम, लगा 4 साल का बैन, भरना पड़ेगा 15,000 डॉलर का जुर्माना

By भाषा | Published: October 1, 2020 10:17 AM2020-10-01T10:17:45+5:302020-10-01T10:17:45+5:30

टेनिस में कोर्ट साइडिंग करना आचार संहिता का उल्लंघन है जिसमें सट्टेबाजी के उद्देश्य से किसी तीसरे पक्ष को मैच का स्कोर उपलब्ध कराया जाता है।

Spanish tennis player banned for four years for betting | बड़ी खबर: सट्टेबाजी में आया स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी का नाम, लगा 4 साल का बैन, भरना पड़ेगा 15,000 डॉलर का जुर्माना

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsइकाई ने कहा कि जांच के दौरान उसने किसी तरह का सहयोग भी नहीं किया।गेर्राड जोसेफ पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर इस तरह के आरोप लगे हैं।

स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी गेर्राड जोसेफ प्लेटेरो रोड्रिग्स पर कोर्टसाइडिंग (सट्टेबाजी के लिये मैच की जानकारी उपलब्ध कराना) में लिप्त पाये जाने के कारण चार साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया है और उन पर 15,000 डालर का जुर्माना लगाया गया है। वह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर इस तरह के आरोप लगे हैं।

टेनिसखेल में इस तरह के मामलों पर निर्णय करने वाली इकाई ने बुधवार को कहा कि छह महीने का प्रतिबंध निलंबित होगा लेकिन यह खिलाड़ी के भविष्य में टेनिस भ्रष्टाचार रोधी कार्यक्रम का उल्लंघन करते हुए नहीं पाये जाने पर ही लागू होगा। जांच से पता चला कि रोड्रिग्स ने जुलाई 2019 में पेनसेल्वेनिया के पिट्सबर्ग में खेले गये आईटीएफ टूर्नामेंट में ‘कोर्टसाइडर’ की भूमिका निभायी थी।

टेनिस में कोर्ट साइडिंग करना आचार संहिता का उल्लंघन है जिसमें सट्टेबाजी के उद्देश्य से किसी तीसरे पक्ष को मैच का स्कोर उपलब्ध कराया जाता है। रोड्रिग्स को जून 2019 के दौरान टेनिस मैचों पर 75 ऑनलाइन सट्टे लगाते हुए पाया गया था। इकाई ने कहा कि जांच के दौरान उसने किसी तरह का सहयोग भी नहीं किया।

Web Title: Spanish tennis player banned for four years for betting

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे