सेरेना विलियम्स पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, यूएस ओपन फाइनल में अंपायर को कहा था 'चोर'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 10, 2018 10:43 AM2018-09-10T10:43:47+5:302018-09-10T10:43:47+5:30

Serena Williams: अमेरिका की स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स पर यूएस ओपन फाइनल में उनके खराब बर्ताव के लिए लखा 17 हजार डॉलर का जुर्माना

Serena Williams fined 17,000 dollars over her conduct during the US Open final | सेरेना विलियम्स पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, यूएस ओपन फाइनल में अंपायर को कहा था 'चोर'

सेरेना विलियम्स पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

न्यूयॉर्क, 10 सितंबर: स्टार अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स पर शनिवार को जापान की नाओमी ओसाका के खिलाफ खेले गए यूएस ओपन फाइनल में नियमों के उल्लंघन के लिए 17 हजार डॉलर (करीब 12 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया है। 23 बार की विजेता सेरेना को इस फाइनल में पहली स्लैम फाइनल खेल रहीं ओसाका से 6-2, 6-4 से शिकस्त मिली थी।  

सेरेना पर 10 हजार डॉलर का जुर्माना चेयर अंपायर कार्लोस रामोस के खिलाफ 'मौखिक अपशब्द' (सेरेना ने रामोस को चोर और झूठा कहा था) का इस्तेमाल करने, 4000 डॉलर का जुर्माना मैच के दौरान कोच से निर्देश प्राप्त करने और 3000 डॉलर का जुर्माना मैच के दौरान जमीन पर पटकर अपना रैकैट तोड़ने के लिए लगाया गया है। 

जुर्माने की रकम सेरेना को यूएस ओपन का उपविजेता बनने पर मिली 1.85 मिलियन डॉलर (13.37 करोड़) रुपये की इनामी राशि में से काटा जाएगा। 

शनिवार को खेले गए यूएस ओपन फाइनल में चेयर अंपायर कार्लोस रामोस ने सेरेना  मैच के दौरान कोच पैट्रिक मोराटोग्लोऊ से निर्देश प्राप्त करने के लिए चेतावनी दी थी। इसके बाद सेरेना को गुस्से में अपना रैकेट तोड़ने के लिए एक अंक गंवाना पड़ा था। इससे भड़कीं सेरेना ने अंपायर रामोस को चोर और झूठा कहा था, जिसके बाद उन्हें एक और अंक गंवाना पड़ा और वह ये मैच ओसाका के हाथों 6-2, 6-4 से हारकर खिताब गंवा बैठीं। 

सेरेना ने मैच के बाद टेनिस में लिंगभेद का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ना जारी रखेंगी और अगर उनकी जगह किसी पुरुष खिलाड़ी ने अंपायर को ये शब्द कहे होते तो उसे ऐसी सजा नहीं मिलती। 

Web Title: Serena Williams fined 17,000 dollars over her conduct during the US Open final

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे