मां बनने वाली हैं सानिया मिर्जा? इस अंदाज में ट्वीट कर दिया संकेत

By विनीत कुमार | Updated: April 23, 2018 18:19 IST2018-04-23T18:16:39+5:302018-04-23T18:19:46+5:30

इस महीने की शुरुआत में सानिया ने कहा था कि वे और शोएब एक बेटी चाहते हैं।

sania mirza tweet sparks speculation of pregnancy | मां बनने वाली हैं सानिया मिर्जा? इस अंदाज में ट्वीट कर दिया संकेत

Sania Mirza

नई दिल्ली, 23 अप्रैल: भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संकेत दिए हैं कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। हालांकि, इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई लेकिन सानिया के ट्वीट के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। पाकिस्तानी क्रिकेट शोएब मलिक से सानिया मिर्जा ने 2010 में शादी की थी। सानिया ने सोमवार को एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा- #BabyMirzaMalik. खास बात ये है कि उनके पति शोएब मलिक ने भी यही तस्वीर ट्वीट की है।


इस महीने की शुरुआत में सानिया ने कहा था कि वे और शोएब एक बेटी चाहते हैं। साथ ही सानिया ने ये भी कहा कि जब भी दोनों अपने परिवार को बढ़ाने के बारे में सोचेंगे, वे चाहेंगी कि उनके बच्चे का सरनेम 'मिर्जा मलिक' हो।

सानिया ने गोवा फेस्ट 2018 में कहा, 'आज मैं आपको एक राज की बात बताती हूं। मेरे पति और मैंने इस बारे में बात की है और हमने फैसला किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा उसका आखिरी नाम केवल मलिक नहीं बल्कि मिर्जा मलिक होगा। वह असल में बेटी चाहते हैं।'

मिर्जा ने साथ ही बताया कि शादी के बाद उन्होंने अपना सरनेम नहीं बदला और आज भी वे सानिया मिर्जा हैं और हमेशा ऐसा ही रहेगा। (और पढ़ें- सपना चौधरी के 'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने पर क्रिस गेल ने लगाया ठुमका, वीडियो हुआ वायरल)

Web Title: sania mirza tweet sparks speculation of pregnancy

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे