फ्रेंच ओपन: 36 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश महिला बनीं योहाना कोंटा

By भाषा | Updated: June 4, 2019 21:40 IST2019-06-04T21:33:49+5:302019-06-04T21:40:06+5:30

कोंटा की यह उपलब्धि और भी खास है क्योंकि इससे पहले वह टूर्नामेंट में चार बार भाग ले चुकी है लेकिन एक भी मैच जीतने में नाकाम रही थी।

Roland Garros: Johanna Konta First British Woman in 36 Years to Reach French Open Semis | फ्रेंच ओपन: 36 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश महिला बनीं योहाना कोंटा

फ्रेंच ओपन: 36 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश महिला बनीं योहाना कोंटा

Highlightsयोहाना कोंटा ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिका की सलोने स्टीफेंस को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।कोंटा पिछले 36 साल में फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश महिला बनीं।

पेरिस, चार जून। योहाना कोंटा ने मंगलवार को यहां क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिका की सलोने स्टीफेंस को शिकस्त देकर पिछले 36 साल में फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल पहुंचने वाली पहली ब्रिटिश महिला बनीं। टूर्नामेंट में 26वीं वरीयता प्राप्त कोंटा ने पिछले साल की उपविजेता को 6-1, 6-4 से मात दी।

सेमीफाइनल में उनका सामना चेक गणराज्य की युवा खिलाड़ी मार्केटा वोनड्रोयूसोवा या क्रोएशिया की पेत्रा मार्टिच के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले की विजेता से होगा। कोंटा से पहले जो डूरे 1983 में फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली आखिरी ब्रिटिश महिला खिलाड़ी थी। कोंटा की यह उपलब्धि और भी खास है क्योंकि इससे पहले वह टूर्नामेंट में चार बार भाग ले चुकी है लेकिन एक भी मैच जीतने में नाकाम रही थी।

जोकोविच और हालेप अंतिम आठ में

नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए जबकि गत महिला चैम्पियन सिमोना हालेप ने सिर्फ 45 मिनट में जीत दर्ज करके अंतिम आठ में जगह बनाई। शीर्ष वरीयता प्राप्त और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ को 6-3, 6-2, 6-2 से हराया। अब उनका सामना पांचवीं वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा।

जर्मनी के पांचवीं वरीयता प्राप्त ज्वेरेव ने इटली के फेबियो फोगनिनी को 3-6, 6-2, 6-2, 7-6 से हराया। जापान के सातवीं वरीयता प्राप्त केइ निशिकोरि ने फ्रांस के बेनोइत पेयरे को 6-2, 6-7, 6-2, 6-7, 7-5 से हराया। फ्रांस के ही 14वीं वरीयता प्राप्त गाएल मोंफिल्स को आस्ट्रिया के चौथी वरीयता प्राप्त डोमिनिक थिएम को 6-4, 6-4, 6-2 से हराया।

अब वह रूस के कारेन खाचानोव से खेलेंगे जिसने आठवीं वरीयता प्राप्त जुआन मार्तिन देल पोत्रो को 7-5, 6-3, 3-6, 6-3 से मात दी। हालेप ने पोलैंड की इगा स्वियातेक को 6-1, 6-0 से हराया। अब उसका सामना अमांडा एनिसिमोवा से होगा जिसने स्पेन की एलियोना बोलसोवा को 6-3, 6-0 से हराया।

 

Web Title: Roland Garros: Johanna Konta First British Woman in 36 Years to Reach French Open Semis

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे