ATP Finals: विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल पहले मैच में हारे, अलेक्सांद्र जेवरेवने ने 6-2, 6-4 से दी मात
By भाषा | Updated: November 12, 2019 11:37 IST2019-11-12T11:37:14+5:302019-11-12T11:37:14+5:30
नडाल के लिए टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें हार से वह नोवाक जोकोविच के हाथों अपना नंबर एक स्थान गंवा सकते हैं।

ATP Finals: विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल को मौजूदा चैंपियन अलेक्सांद्र जेवरेवने ने 6-2, 6-4 से मात दी।
लंदन, 12 नवंबर। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल को एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन अलेक्सांद्र जेवरेव से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि स्टीफेनोस सिटसिपास ने भी शानदार शुरुआत की।
अपने करियर में अब तक इस टूर्नामेंट को जीतने में नाकाम रहे नडाल चोट से उबरने के बाद कोर्ट पर उतरे, लेकिन जेवरेव ने सोमवार को खेले गए मैच में उन्हें 6-2, 6-4 से करारी शिकस्त दी। आंद्रे अगासी ग्रुप में ही इससे पहले खेले गए, राउंड रोबिन मैच में छठी वरीयता प्राप्त सिटसिपास ने डेनिल मेदवेदेव को 7-6 (7/5), 6-4 से हराया।
नडाल के लिए टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें हार से वह नोवाक जोकोविच के हाथों अपना नंबर एक स्थान गंवा सकते हैं। जर्मनी के जेवरेव के खिलाफ इस मैच से पहले उनका रिकॉर्ड 5-0 था, लेकिन वह शुरू से ही लय में नहीं दिखे।
जोकोविच ने रविवार को मैटियो बेरेटिनी के खिलाफ जीत दर्ज करके अपने छठे एटीपी फाइनल्स खिताब की शानदार शुरुआत की, लेकिन रोजर फेडरर को डोमिनिक थीम के हाथों सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा था।