स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल ने रोजर्स कप में गाइडो पेल्ला के खिलाफ जीत हासिल करते हुए रोजर फेडरर का एटीपी मास्टर्स 1000 में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
गाइडो को रोजर्स कप में गुरुवार को खेले गए मैच में गाइडो पेल्ला को 6-3, 6-4 से हराते हुए नडाल ने एटीपी मास्टर्स 1000 में अपनी 379वीं जीत दर्ज करते हुए फेडरर के 378 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस जीत के साथ ही उन्होंने नौवीं बार रोजर्स कप के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली।
अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए नडाल का सामना शुक्रवार को इटली के फैबिया फोगनिनी से होगा, जिन्होंने सातवीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के एड्रियन मन्नारिनो को 6-2, 7-5 से मात दी।
नडाल ने गाइडो के खिलाफ दर्ज की आसान जीत
गाइडो के खिलाफ अपने पिछले तीनों मुकाबलों को सीधे सेटों में जीतने वाले इस पूरे मैच के दौरान पूरे नियंत्रण में दिखे।
18 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल को इस मैच को महज 1 घंटे 47 मिनट में जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई और वह मॉन्ट्रियल के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए।
पेल्ला के एक मिसहिट फोरहैंड शॉट से नडाल को पहले सेट के दूसरे गेम में एकमात्र ब्रेक मिला, जो स्पेनी खिलाड़ी के लिए पर्याप्त था।
इसके बाद नडाल ने दूसरे सेट में भी पेल्ला की सर्विस तोड़ी और 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। हालांकि पेल्ला ने छठे गेम में नडाल की सर्विस तोड़ते हुए वापसी करने की कोशिश, लेकिन ये सिर्फ हार का अंतर कम करना साबित हुआ।
नडाल ने इसके बाद सेट और मैच दोनों अपने नाम करते हुए क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना लगी और फेडरर का एटीपी मास्टर्स 1000 में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।