Australian Open 2020: ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को हराया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 30, 2020 04:41 PM2020-01-30T16:41:37+5:302020-01-30T16:57:01+5:30

सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को सीधे सेटों में 7-6, 6-4, 6-3 से मात दी।

Novak Djokovic beat Roger Federer in semi finals to reach in Final of Australian Open | Australian Open 2020: ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को हराया

Australian Open 2020: ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को हराया

विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष सिंगल मुकाबले के फाइनल में जगह बना ली है। जोकोविच ने 2 घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया के नंबर-3 खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर को सीधे सेटों में 7-6, 6-4, 6-3 से मात दी।

नोवाक जोकोविच ने चौथी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में मात दी है। इससे पहले जोकोविच ने फेडरर को 2008, 2011 और 2016 में मात दी थी। इस हार के साथ ही फेडरर का जोकोविच के खिलाफ करियर रिकॉर्ड अब 23-27 हो गया है।

रविवार को होने वाले पुरुष एकल के फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन नोवाक जोकोविच का सामना दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। दूसरा सेमीफइनल मुकाबला ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम और र्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच होगा।

जोकोविच अब तक 7 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुके हैं और उनके नाम कुल 16 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। जोकोविच ने 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के अलावा विंबलडन खिताब भी जीता था। इससे पहले उन्होंने 2011, 2012 और 2013 में लगातार ऑस्ट्रेलियन ओपन पर कब्जा किया था। जोकोविच ने 7 ऑस्ट्रेलियन ओपन के अलावा 5 विंबलडन, 3 यूएस ओपन और  1 फ्रेंच ओपन जीते हैं। 

सेमीफाइनल से पहले रोजर फेडरर ने टैनिस सैंडग्रेन को पांच सेट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 6-3, 2-6, 2-6, 7-6 (8), 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। जबकि नोवाक जोकोविच ने कनाडा के मिलोस राओनिक को क्वार्टरफाइनल में 6-4, 6-3, 7-6 से मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचे थे।

Web Title: Novak Djokovic beat Roger Federer in semi finals to reach in Final of Australian Open

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे