लाइव न्यूज़ :

निक किर्गियोस पर लगा 113000 डॉलर का जुर्माना, आक्रामक व्यवहार को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बताया 'शर्मनाक'

By भाषा | Updated: August 16, 2019 12:54 IST

Nick Kyrgios: सिनसिनाटी मास्टर्स में अपने आक्रामक व्यवहार के लिए निक किर्गियोग पर 130000 डॉलर का जुर्माना लगने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने की इस खिलाड़ी की आलोचना

Open in App

सिडनी, 16 अगस्त: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने शुक्रवार को टेनिस स्टार निक किर्गियोस के व्यवहार की काफी आलोचना की और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खेल जगत के लिये शर्मिंदगी करार दिया। 24 साल के किर्गियोस पर सिनसिनाटी मास्टर्स के दौरान आक्रामकता दिखाने के लिये 113,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया।

चैनल नाइन टीवी के खेल प्रस्तोता टॉनी जोन्स ने कहा कि उन्हें आगामी अमेरिकी ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से तुंरत प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने टीवी नाइन की वेबसाइट पर कहा, ‘‘एक बार फिर निक किर्गियोस ने खुद को ऑस्ट्रेलियाई खेल के लिये शर्मिंदगी साबित किया। संभव है कि पूरी दुनिया के खेलों को।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से टेनिस अधिकारियों को उन्हें सबक सिखाने वाली सजा देनी चाहिए। एटीपी को किर्गियोस को इस महीने होने वाले अमेरिकी ओपन से प्रतिबंधित कर देना चाहिए।’’

सिनसिनाटी मास्टर्स में हार के बाद अधिकारी पर थूकते दिखे थे किर्गियोस

एटीपी ने किर्गियोस पर जुर्माना लगाने के बाद कहा कि इस बड़े जुर्माने में दूसरे दौर में रूस के कारेन खाचानोव से हार के दौरान बिना अनुमति के कोर्ट छोड़ना, खेल भावना के विपरीत व्यवहार करना और चेयर अंपायर के खिलाफ भद्दी भाषा का इस्तेमाल करना शामिल है, जिसमें वह इस अधिकारी पर थूकते दिखे। किर्गियोस को चेतावनी दी गयी कि पूरी जांच होने के बाद उन पर एक और निलंबन भी लग सकता है।

बुधवार की रात को किर्गियोस को खाचानोव से 6-7 7-6 6-2 से पराजय का मुंह देखना पड़ा। उन्होंने अंपायर फर्गुस मर्फी को अपशब्द कहे और हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। साथ ही उन्होंने चेयर अंपायर की ओर थूका। ऑस्ट्रेलियाई खेल डोपिंग रोधी एजेंसी के पूर्व अध्यक्ष रिचर्ड इंग्स एटीपी टूर के अंपायर और प्रशासक भी रह चुके हैं, उन्होंने इस व्यवहार को घिनौना करार दिया।

उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘इस मैच में फिर निक किर्गियोस का व्यवहार पागलपन भरा था। कोई भी अंपायर इस तरह के व्यवहार का हकदार नहीं है जैसा कि निक किर्गियोस ने किया। यह बहुत ही घृणित व्यवहार था और एटीपी ने सही जुर्माना लगाया।’’ ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने किर्गियोस के व्यवहार की काफी आलोचना की। 

टॅग्स :टेनिस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय टेनिस आइकन रोहन बोपन्ना ने संन्यास की घोषणा की, दो दशकों से ज़्यादा लंबे शानदार करियर का अंत

विश्व47 साल में मार्टिना नवरातिलोवा और 45 साल में वीनस विलियम्स?, कमाल के साथ धमाल, 22 वर्ष छोटी पीटन स्टर्न्स को 6-3, 6-4 से हराया

क्राइम अलर्टRadhika Yadav Murder: विवाद की जड़ में थी टेनिस अकादमी, फिर बेटी की इंस्टा रील्स और म्यूजिक वीडियो को देख पिता ने हत्या को दिया अंजाम

क्राइम अलर्टकौन थीं राधिका यादव? उभरती टेनिस स्टार को पिता ने गोली मारकर हत्या की

विश्वFrench Open 2025: विजेता बनने के लिए बस ‘एक पल’ ही निर्णायक है..., हार न मानने का जो जज्बा दिखाया

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!