सानिया मिर्जा ने बेटे के करियर के बारे में किया खुलासा, बताया- बड़ा होकर कर सकता है ये काम

By सुमित राय | Published: January 11, 2019 12:00 PM2019-01-11T12:00:29+5:302019-01-11T12:00:29+5:30

सानिया मिर्जा ने खुलासा किया है कि उनका बेटा इजहान बड़ा होकर क्या करेगा ?

My son will be free to choose whatever career he likes, says Sania Mirza | सानिया मिर्जा ने बेटे के करियर के बारे में किया खुलासा, बताया- बड़ा होकर कर सकता है ये काम

सानिया मिर्जा ने बेटे के करियर के बारे में किया खुलासा

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा इन दिनों कोर्ट से दूर हैं और अपने बेटे के साथ समय बीता रही हैं। सानिया ने खुलासा किया है कि उनका बेटा इजहान बड़ा होकर क्या करेगा ? सानिया ने कहा, 'उसे अपना करियर चुनने की पूरी आजादी होगी। मैंने और मेरे पति शोएब मलिक ने इस पर बात नहीं की है।'

उन्होंने कहा, 'कोई जरूरी नहीं है कि वह खेल से ही जुड़े या हो सकता है कि मेरा बेटा खिलाड़ी बने। वह डॉक्टर बन सकता या वह जो भी बनना चाहे बन सकता है। इसी तरह से मेरे माता-पिता ने मुझे पाला है। मैं जो बनना चाहती थी उन्होंने मुझे उसकी छूट दी।'

सानिया ने कहा कि बेटे इजहान के जन्म के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। उन्होंने कहा, 'जब आपके घर में नवजात बच्चा हो तो जिंदगी काफी बदल जाती है। आपकी कोई और प्राथमिकता नहीं रहती। खिलाड़ी होने के कारण हम अपनी पूरी जिंदगी में थोड़ा स्वार्थी होते हैं। यह हमारी फिटनेस, विश्राम और काम से जुड़ा है।'

बता दें कि सानिया मिर्जा ने 30 अक्टूबर को बेटे इजहान मिर्जा मलिक को जन्म दिया था। सानिया मिर्जा ने 12 अप्रैल 2010 को पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने भारत के लिए ही खेलने का फैसला किया था।

पहले बच्चे के जन्म के बाद छह बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सानिया मिर्जा ने अभ्यास शुरू कर दिया है। सानिया ने साल 2019 के सत्र के आखिर में प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी को अपना लक्ष्य बनाया है, लेकिन उनका मानना है कि फिर से शीर्ष पर पहुंचना आसान नहीं होगा।

सानिया ने कहा, 'मैं ये भूमिकाएं निभाने में सक्षम हूं। मैं पिछले कुछ समय से पत्नी की भूमिका निभा रही थी। अब मैं मां बन गई हूं। मैं फिर से शीर्ष स्तर पर पहुंचने की कोशिश कर रही हूं। मैं जानती हूं कि यह आसान नहीं है, लेकिन ऐसी कोशिश करने में कोई हर्ज नहीं।'

उन्होंने कहा, 'मेरा वास्तविक लक्ष्य खेल में वापसी करना है। संभवत: इस साल के आखिर में ऐसा हो सकता है। मैंने 2020 में वापसी के बारे में बात की थी। इसके पीछे कुछ कारण थे। मैं खुद पर दबाव नहीं बनाना चाहती थी और अब भी ऐसा ही है।' (भाषा से इनपुट) 

Web Title: My son will be free to choose whatever career he likes, says Sania Mirza

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे