Coronavirus का कहर: साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट स्थगित

By भाषा | Published: March 18, 2020 07:41 AM2020-03-18T07:41:29+5:302020-03-18T07:41:29+5:30

French Open: कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए टेनिस में साल के दूसरा ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन को इस साल के अंत तक के लिए स्थगित कर दिया गया है

French Open postponed due to coronavirus pandemic | Coronavirus का कहर: साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट स्थगित

कोरोना वायरस के कहर से फ्रेंच ओपन साल के अंत तक स्थगित (File Photo)

Highlightsसाल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन साल के अंत तक टलाकोरोना वायरस की वजह से दुनिया में अब तक 7000 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

पेरिस: साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट कोरोना वायरस महामारी के कारण टाल दिया गया है और अब वह 20 सितंबर से चार अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा।

आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वर्ष का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट 24 मई से सात जून के बीच होना था लेकिन आयोजकों ने इसको स्थगित करने का फैसला किया। आयोजकों ने ट्वीट किया, ‘‘पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट की तैयारियां और आयोजन करना असंभव है।’’

नई तिथियों का मतलब है कि इस टूर्नामेंट का यूएस ओपन की समाप्ति के केवल एक सप्ताह बाद इसका आयोजन किया जाएगा। 

 ये कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मंगलवार को टाला जाने वाले दूसरा हाई प्रोफाइनल स्पोर्ट्स इवेंट बन गया है। इससे पहले मंगलवार को ही यूरो कप 2020 और कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट को भी स्थगित करने का फैसला किया गया। यूरो 2020 और कोपा अमेरिका इवेंट के अगले साल 11 जून से 11 जुलाई तक खेले जाने की संभावना है।

जनवरी में सबसे पहले चीन के वुहान से सामने आए कोरोना वायरस से अब तक दुनिया भर में 7000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दुनिया भर इस बीमारी से करीब दो लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

Web Title: French Open postponed due to coronavirus pandemic

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे