Erste Bank Open: केविन एंडरसन ने छोड़ा मैच, आंद्रे रूबलेव खेलेंगे इस साल 5वां फाइनल
By भाषा | Updated: October 31, 2020 23:19 IST2020-10-31T23:19:30+5:302020-10-31T23:19:30+5:30
एंडरसन ने दाहिनी जांघ में दर्द के कारण मैच को बीच में छोड़ने का फैसला किया...

Erste Bank Open: केविन एंडरसन ने छोड़ा मैच, आंद्रे रूबलेव खेलेंगे इस साल 5वां फाइनल
आंद्रे रूबलेव ने शनिवार को इर्स्टे बैंक ओपन के सेमीफाइनल में केविन एंडरसन के मैच के बीच में छोड़ने के बाद फाइनल में जगह पक्की की। एंडरसन ने दाहिनी जांघ में दर्द के कारण मैच को बीच में छोड़ने का फैसला किया।
पांचवीं वरीयता प्राप्त रूबलेव इस समय मैच में 6-4, 4-1 से आगे चल रहे थे। रूस के रूबलेव फाइनल में डेनियल इवांस या लोरेंजो सोनेगो के मैच के विजेता से भिड़ेंगे। सोनेगो ने शुक्रवार को नोवाक जोकोविच को 6-2, 6-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया था।