दिविज और बामब्रीज की अस्ताना ओपन के क्वार्टर फाइनल में
By भाषा | Updated: October 28, 2020 23:16 IST2020-10-28T23:16:29+5:302020-10-28T23:16:29+5:30
भारत और ब्रिटेन की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है...

दिविज और बामब्रीज की अस्ताना ओपन के क्वार्टर फाइनल में
भारतीय टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण और ब्रिटेन के उनके जोड़ीदार ल्यूक बामब्रीज अस्ताना ओपन के पुरुष युगल के अंतिम-16 में उरुग्वे के एरियल बेहार और इक्वाडोर के गोंजालो एस्कोबार को शिकस्त दी।
भारत और ब्रिटेन की जोड़ी ने बुधवार को डेढ़ घंटे तक चले इस मुकाबले को 7-5 4-6 10-6 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
इस एटीपी 250 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में दिविज और बामब्रीज की जोड़ी का सामना मैक्स पर्सेल और ल्यूक सैविले की दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी से होगा।