पुलवामा हमले पर सानिया मिर्जा ने लिखा यह संदेश, कहा- देशभक्त हूं यह बताने की जरूरत नहीं

By सुमित राय | Updated: February 18, 2019 13:17 IST2019-02-18T10:11:30+5:302019-02-18T13:17:28+5:30

पुलवामा हमले के बाद टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा, लेकिन इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

CRPF Jawans who los thier lives in Pulwama Attack are true Heros and 14 February wat black day, says Sania Mirza | पुलवामा हमले पर सानिया मिर्जा ने लिखा यह संदेश, कहा- देशभक्त हूं यह बताने की जरूरत नहीं

सानिया मिर्जा (फाइल फोटो)

Highlightsपुलवामा हमले के बाद सानिया मिर्जा ने भी सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया।सानिया के शोक व्यक्त करने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।सानिया ने दूसरे पोस्ट में ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा- देशभक्त हूं यह बताने की जरूरत नहीं।

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर छाई हुई है और हर कोई शहीद जवानों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए आतंकियों के खिलाफ जबरदस्त गुस्से में हैं। इस हमले के बाद टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने भी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा, लेकिन इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

इस ट्रोल के बाद सानिया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, 'यह पोस्ट उन लोगों के लिए है, जो सोचते हैं कि मशहूर हस्तियों के रूप में हमें किसी हमले की निंदा ट्विटर और इंस्टाग्राम पर करनी चाहिए, यह साबित करने के लिए कि हम देशभक्त हैं और हमें देश की परवाह है। क्यों?? क्योंकि हम सेलेब्स हैं। और आप में से कुछ ऐसे निराश व्यक्ति हैं, जिनके पास अपने गुस्से को निकालने के लिए कोई टारगेट नहीं है तो नफरत फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।'


सानिया ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं अपने देश के लिए खेलती हूं, इसके देश के लिए पसीना बहाती हूं और इसी तरह मैं अपने देश की सेवा करती हूं और साथ ही मैं शहीद जवानों और उनके परिवारों के साथ खड़ी हूं। सैनिक ही हमारे देश की रक्षा करते हैं और वही हमारे असली हीरो हैं। 14 फरवरी का दिन भारत के लिए एक काला दिन था और मैं उम्मीद करती हूं कि हमें फिर ऐसा दिन न देखना पड़े। यह दिन कभी नहीं भूला जाएगा। मैं शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। गुस्सा तभी तक अच्छा है, जब तक इससे कुछ अच्छा निकलकर आ रहा है और किसी व्यक्ति को ट्रोल करने से आपको कुछ हासिल नहीं होगा।'


बता दें कि सानिया मिर्जा का जन्म हैदराबाद में हुआ था और वो भारत के लिए टेनिस खेलती हैं। लेकिन साल 2010 में उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी और इस कारण उन्हें कई बार भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद में असामान्य टिप्पणियों का सामना करना पड़ता है।

Web Title: CRPF Jawans who los thier lives in Pulwama Attack are true Heros and 14 February wat black day, says Sania Mirza

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे