एंडी मरे के बाद सेरेना विलियम्स ने भी ऑस्ट्रेलियन ओपन से नाम वापस लिया
By IANS | Updated: January 5, 2018 15:28 IST2018-01-05T15:26:20+5:302018-01-05T15:28:10+5:30
स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल और छह बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुके नोवाक जोकोविच भी चोट की समस्या से गुजर रहे हैं।

सेरेना विलियम्स ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगी
सेरेना विलियम्स ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम खिताब ऑस्ट्रेलिया ओपन से नाम वापस ले लिया है। अपने करियर में 23 ग्रैंडस्लैम जीत चुकी सेरेना ने सितंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद पिछले ही महीने के आखिर में पहली बार अबु धाबी में एक प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लिया था। सेरेना मौजूदा ऑस्ट्रेलिया ओपन चैम्पियन भी हैं।
सेरेना ने बताया, 'मैं भले ही कोर्ट में लौटने के काफी करीब हूं, लेकिन मैं अभी वहां नहीं हूं, जहां मुझे होना चाहिए।'
सेरेना से पहले ब्रिटेन के दिग्गज एंडी मरे ने भी गुरुवार को हिप इंजरी के कारण आस्ट्रेलिया ओपन से अपना नाम वापस ले लिया। वर्तमान में सेरेना विश्व रैंकिंग में 22वें स्थान पर हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे कोच और मेरी टीम ने हमेशा कहा है कि टूर्नामेंट में तभी जाओ, जब आप पूरी तरह से तैयार हो।'
बताते चलें कि स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल और छह बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुके नोवाक जोकोविच भी चोट की समस्या से गुजर रहे हैं और इस साल अब तक कोई मैच नहीं खेला है। साथ ही स्टान वावरिंक, मिलोस राओनिक, जोहाना कोंटा और गरबिन मुगुरुजा के भी ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने पर संशय बना हुआ है।