Australian Open: क्वितोवा-ओसाका के बीच होगी खिताबी भिड़ंत, पहली बार फाइनल में पहुंची दोनों खिलाड़ी

By सुमित राय | Published: January 24, 2019 01:11 PM2019-01-24T13:11:28+5:302019-01-24T13:39:24+5:30

Australian Open: ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के वुमंस सिंगल्स के फाइनल में जापान की नाओमी ओसाका का मुकाबला चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा से होगा।

Australian Open: Naomi Osaka to face Petra Kvitova in Women's Singles Final | Australian Open: क्वितोवा-ओसाका के बीच होगी खिताबी भिड़ंत, पहली बार फाइनल में पहुंची दोनों खिलाड़ी

जापान की नाओमी ओसाका और चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा

जापान की नाओमी ओसाका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के वुमंस सिंगल्स के फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल मुकाबले में नाओमी का सामना चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा से होगा। नाओमी ओसाका और पेत्रा क्वितोवा ने पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई है।

वुमंस सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में नाओमी ओसाका ने चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को 6-2, 4-6, 6-4 से हराया। इससे पहले अन्य सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ने अमेरिका की गैर वरीय डेनियेले कोलिंस को 7-6, 6-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।


पिछले साल ओसाका ने अमेरिकी ओपन के फाइनल में दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर खिताबी जीत अपने नाम करते हुए काफी सुर्खियां बटोरी थीं। ओसाका ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली एशिया की दूसरी टेनिस खिलाड़ी हैं। उनसे पहले चीन की ली ना ने तीन बार (2011, 2013, 2014) इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी और 2014 में चैंपियन बनी थीं।

पेत्रा का इससे पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन में सबसे अच्छा प्रदर्शन साल 2012 में रहा था, जब उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। दुनिया की आठवीं नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी क्वितोवा किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में तीसरी बार पहुंची हैं। इससे पहले वे 2011 और 2014 में विंबलडन के फाइनल में पहुंची थीं और चैंपियन भी बनी थीं।

Web Title: Australian Open: Naomi Osaka to face Petra Kvitova in Women's Singles Final

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे