ऑस्ट्रेलियन ओपन: सातवें खिताब की तलाश में फेडरर-जोकोविच, फाइनल से पहले नहीं होगी एकदूसरे से भिड़ंत
By भाषा | Updated: January 10, 2019 18:42 IST2019-01-10T18:42:19+5:302019-01-10T18:42:19+5:30
Australian Open 2019: 15 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन में रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच की भिड़ंत फाइनल से पहले नहीं होगी

फेडरर और जोकोविक की नजरें सातवें ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब पर
मेलबर्न, 10 जनवरी: विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच रिकॉर्ड सातवें ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब की शुरुआत क्वॉलिफायर के खिलाफ करेंगे जबकि रोजर फेडरर विश्व के 99वें नंबर के खिलाड़ी डेनिस इस्तोमिन से भिड़ेंगे। साल के इस पहले ग्रैंड स्लैम के ड्रॉ ने ये सुनिश्चित कर दिया है कि फाइनल से पहले फेडररर और जोकोविच की आपस में भिड़ंत नहीं होगी।
सर्बियाई जोकोविच ने पिछले साल विंबलडन और यूएस ओपन के खिताब जीते और फिर से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने। वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले मैच में क्वॉलिफायर से भिड़ेंगे और दूसरे दौर में उनका सामना फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा से होगा।
तीसरी वरीयता प्राप्त फेडरर मेलबर्न में सातवें खिताब के लिये कोर्ट पर उतरेंगे। गुरुवार को डाले गये ड्रॉ के अनुसार वह इस्तोमिन के खिलाफ शुरुआत करेंगे और सेमीफाइनल में उनका सामना राफेल नडाल से हो सकता है।
दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ के खिलाफ पहला मैच खेलेंगे। चौथे वरीय अलेक्सांद्र ज्वरेव का सामना स्लोवेनिया एलाइज बेडेने से होगा जबकि पिछले साल के उप विजेता मारिन सिलिच ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टोमिच से भिड़ेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के गैरवरीय निक किर्गीयोस का सामना कनाडा के मिलोस राओनिच से होगा जबकि स्टैन वावरिंका को अर्नेस्ट गुलबिस से भिड़ना पड़ेगा। तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन एंडी मरे को पहले दौर में 22वें वरीय राबर्टो बतिस्ता आगुट का सामना करना होगा।