ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले जोकोविच बोले- 100 फीसदी ठीक नहीं, इन खिलाड़ियों की भी खलेगी कमी
By विनीत कुमार | Updated: January 10, 2018 16:46 IST2018-01-10T16:35:42+5:302018-01-10T16:46:51+5:30
राओनिक और स्विट्जरलैंड वावरिंका चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, इसलिए इन्हें लेकर भी आशंका जताई जा रही है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2018
अगले हफ्ते से शुरू हो रहे साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से ठीक पहले नोवाक जोकोविच ने अपने चोट को लेकर चिंता जताई है। छह महीने बाद कोर्ट पर वापसी कर रहे सर्बिया के इस स्टार खिलाड़ी ने कूयोंग क्लासिक में विश्व के नंबर पांच ऑस्ट्रिया के डोमनिक थीम को हराने के बाद यह बात कही।
हालांकि, जोकोविच ने यह भी कहा कि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलना चाहते हैं। जोकोविच के इस बयान से एक बार फिर यह चर्चा शुरू हो गई है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन क्या इस बार फीका होगा। कई स्टार खिलाड़ी पहले ही ऑस्ट्रेलियन ओपन से इस बार दूरी बनाने की बात कह चुके हैं। आइए, नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिनकी कमी इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के कोर्ट में खलेगी।
सेरेना विलियम्स: अपने करियर में 23 ग्रैंडस्लैम जीत चुकी सेरेना ने पिछले साल सितंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। मौजूदा ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन सेरेना इसके पहले से ही कोर्ट से दूर हैं और हाल में दिसंबर के आखिरी हफ्ते में एक प्रदर्शनी मैच में भी हिस्सा लिया था। इससे उनके दोबारा टेनिस कोर्ट पर पूरे दमखम से उतरने की अटकलें लगाई जाने लगी थी। हालांकि, सेरेना ने बाद में साफ किया कि उनकी तैयारी पूरी नहीं है और उन्हें और वक्त चाहिए।
एंडी मरे: पांच बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले कुल 9 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके ब्रिटिश दिग्गज एंडी मरे ने जनवरी के पहले हफ्ते में ऑस्ट्रेलिया ओपन से नाम वापस लिया। एंडी मरे को एक साल पहले हिप इंजरी हुई थी। इसके बाद से ही वह चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। नाम वापस लेने के बाद हाल ही में उन्होंने हिप का ऑपरेशन भी कराया था।
की नीशिकोरी: जापान के इस स्टार खिलाड़ी ने अपने दाएं कलाई में चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन से नाम वापस लिया है। निशिकोरी तब चर्चा में आए थे जब 2014 में उन्होंने सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी। किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में जगह बनाने वाले वह एशिया के पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी बने।
स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा: दो ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकी रूस की स्वेतलाना कलाई में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया ओपन से बाहर हो चुकी हैं। साल 2009 में फ्रेंच ओपन और इससे पहले 2004 में यूएस ओपन जीतने वाली स्वेतलाना का रिकॉर्ड हालांकि, ऑस्ट्रेलियन ओपन में बहुत अच्छा नहीं रहा है। वह 2005, 2009 और 2013 में जरूर टूर्नामेंट के क्वॉर्टरफाइनल में पहुंची थी लेकिन इसके आगे वह नहीं जा सकी हैं।
मिलोस राओनिक, स्टान वावरिंका और नडाल पर भी संशय: कनाडा के राओनिक और स्विट्जरलैंड वावरिंका चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, इसलिए इन्हें लेकर भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि, वावरिंका ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और उनके हिस्सा लेने की उम्मीद है। नडाल को घुटने में चोट के कारण हाल में ब्रिसबेन इंटरनेशनल में हिस्सा नहीं लिया था और बताया जा रहा है कि अभी भी वह इससे परेशान हैं।



