ऑस्ट्रेलियन ओपनः केर्बर ने दिखाया शारापोवा को बाहर का रास्ता, चौथे दौर में पहुंचे जोकोविच

By IANS | Updated: January 20, 2018 19:07 IST2018-01-20T19:05:29+5:302018-01-20T19:07:53+5:30

केर्बर ने रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।

Australian Open 2018: Novak Djokovic Win, Maria Sharapova Out | ऑस्ट्रेलियन ओपनः केर्बर ने दिखाया शारापोवा को बाहर का रास्ता, चौथे दौर में पहुंचे जोकोविच

ऑस्ट्रेलियन ओपनः केर्बर ने दिखाया शारापोवा को बाहर का रास्ता, चौथे दौर में पहुंचे जोकोविच

जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी एंजीलके केर्बर और सर्बिया के स्टार नोवाक जोकोविच ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में शनिवार को केर्बर ने रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। 

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट क 21वीं सीड केर्बर को शारापोवा को हराने में केवल 64 सेकेंड का समय लगा। उन्होंने प्रतिबंध समाप्ति के बाद अपना पहला ग्रैंड स्लैम खेल रहीं शारापोवा को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराया। 

साल 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकीं केर्बर ने कहा कि मेरी इस कोर्ट से काफी यादें जुड़ी हैं। मेरे लिए यह काफी खास है और आपके साथ यह और भी खास बन जाता है।

इसके अलावा, पुरुष एकल वर्ग में वर्ल्ड नम्बर-12 जोकोविच ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए तीसरे दौर में स्पेन के एल्बर्ट रामोस विनोलास को मात दी। छह बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत चुके जोकोविच ने दो घंटे 21 मिनट तक चले मैच में वर्ल्ड नम्बर-23 को सीधे सेटों में 6-2, 6-3, 6-3 से मात दी। 

मैच के दौरान जोकोविच अपनी घुटने की चोट के दर्द के कारण एक समय पर पस्त होकर जमीन पर लेट गए थे। हालांकि, प्राथमिक जांच के बाद उन्हें ठीक महसूस हुआ और उन्होंने फिर से खेल में वापसी की। फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया ने बेलारूस की एलियाकसैंड्रा सासनोविक को तीसरे दौर में 6-3, 5-7, 6-2 से मात देकर चौथे दौर में कदम रखा।

Web Title: Australian Open 2018: Novak Djokovic Win, Maria Sharapova Out

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे