लाइव न्यूज़ :

‘बिग फोर’ की मौजूदगी में अमेरिकी ओपन पर जोकोविच की नजरें

By भाषा | Updated: August 21, 2018 16:30 IST

विम्बलडन के साथ उनके नाम 13 ग्रैंडस्लैम हो गए हैं। इसके अलावा वह 31 मास्टर्स खिताब जीत चुके हैं जो नडाल से दो कम और फेडरर से चार ज्यादा है।

Open in App

न्यूयार्क, 21 अगस्त: रिकार्डतोड़ प्रदर्शन कर रहे नोवाक जोकोविच की नजरें अमेरिकी ओपन खिताब पर होगी जबकि पिछले साल विम्बलडन के बाद पहली बार टेनिस के ‘बिग फोर’ किसी ग्रैंडस्लैम में साथ नजर आयेंगे। 

रविवार को सिनसिनाटी फाइनल में रोजर फेडरर को हराने के साथ ही जोकोविच सभी नौ मास्टर्स खिताब जीतने वाले अकेले टेनिस खिलाड़ी हो गए।  जुलाई में चौथा विम्बलडन खिताब जीतने वाले सर्बिया के इस 31 वर्षीय खिलाड़ी की नजरें अब फ्लशिंग मीडोस पर खिताब अपने नाम करने की है। 

यहां 2011 और 2015 में खिताब जीत चुके जोकोविच पांच बार के उपविजेता है जबकि पिछले साल कोहनी की चोट के कारण वह नहीं खेले थे। फ्रेंच ओपन में क्वार्टर फाइनल में हार के बाद लग रहा था कि वह विम्बलडन नहीं खेलेंगे लेकिन तीन महीने बाद वह फिर पुराने फार्म में है।

विम्बलडन के साथ उनके नाम 13 ग्रैंडस्लैम हो गए हैं। इसके अलावा वह 31 मास्टर्स खिताब जीत चुके हैं जो नडाल से दो कम और फेडरर से चार ज्यादा है। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नडाल ने पिछले साल तीसरा अमेरिकी ओपन जीता। एक सप्ताह पहले टोरंटो में खिताब जीतने के बाद उन्होंने सिनसिनाटी में नहीं खेला। 

दूसरी ओर 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रोजर फेडरर ने आखिरी अमेरिकी ओपन खिताब 2008 में जीता था । सैतीस बरस के फेडरर अगर खिताब जीतते हैं तो ओपन युग में वह यह ग्रैंडस्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हो जायेंगे। 

वह पिछले साल क्वार्टर फाइनल में हार गए थे । जनवरी में उन्होंने आस्ट्रेलियाई ओपन जीता लेकिन विम्बलडन में भी क्वार्टर फाइनल में हार गए ।

टॅग्स :टेनिस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभारतीय टेनिस आइकन रोहन बोपन्ना ने संन्यास की घोषणा की, दो दशकों से ज़्यादा लंबे शानदार करियर का अंत

विश्व47 साल में मार्टिना नवरातिलोवा और 45 साल में वीनस विलियम्स?, कमाल के साथ धमाल, 22 वर्ष छोटी पीटन स्टर्न्स को 6-3, 6-4 से हराया

क्राइम अलर्टRadhika Yadav Murder: विवाद की जड़ में थी टेनिस अकादमी, फिर बेटी की इंस्टा रील्स और म्यूजिक वीडियो को देख पिता ने हत्या को दिया अंजाम

क्राइम अलर्टकौन थीं राधिका यादव? उभरती टेनिस स्टार को पिता ने गोली मारकर हत्या की

विश्वFrench Open 2025: विजेता बनने के लिए बस ‘एक पल’ ही निर्णायक है..., हार न मानने का जो जज्बा दिखाया

टेनिस अधिक खबरें

टेनिसAustralia Open 2024: सुमित नागल ने विश्व के नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया

टेनिसयौन शोषण का आरोप लगा गायब हुईं चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई की पूरी कहानी

टेनिसचीन की टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने IOC के अध्यक्ष से वीडियो कॉल पर कहा "मैं सुरक्षित हूँ"

टेनिसUS Open: एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, ब्रिटेन की 18 वर्षीय खिलाड़ी ने यूएस ओपन खिताब जीता, अपने सभी सेट जीते

टेनिसUS OPEN: ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर, रोजर फेडरर और राफेल नडाल से आगे!